Accident in Agra : एंबुलेंस में रखा ऑक्‍सीजन सिलेंडर फटने से ड्राइवर की मौत, धमाके से दहल उठा पूरा इलाका

Accident in Agra : आगरा के एक हॉस्पिटल के बाहर खड़ी हुई एम्बुलेंस का ऑक्‍सीजन सिलेंडर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर की मौत हो गई।

एंबुलेंस ड्राइवर की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Accident in Agra : यूपी के आगरा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां के एक हॉस्पिटल के बाहर खड़ी हुई एम्बुलेंस का ऑक्‍सीजन सिलेंडर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि एम्बुलेंस के एक-एक पुर्जा उड़ा गया और आस-पास की इमारतों के कांच भी टूट गए। जैसे ही धमाका हुआ उसके बाद एंबुलेंस में आग लग गई। इस दौरान सबसे दर्दनाक हादसा हुआ एंबुलेंस के ड्राइवर के साथ जो कि उसके अंदर ही बैठा हुआ था। ब्‍लास्‍ट होने से उसकी मौत हो गई। उक्‍त हादसा दिल्‍ली हाईवे पर हुआ जहां आग एंबुलेंस में आग लगने के कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया।

संबंधित खबरें

दो मिनट से बची दूसरे की जान

संबंधित खबरें

आगरा के अस्‍पताल के पास हुआ ये हादसा बेहद डरावना था। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्‍त एंबुलेंस के पास खड़ी दूसरी एंबुलेंस के ड्राइवर सतीश ने बताया कि अमित (पहला ड्राइवर) एंबुलेंस में बैठा हुआ था जो कि ब्‍लास्‍ट के बाद बुरी तरह से घायल हो गया था। उसके सिर पर गहरी चोट आई थी। दूसरे ड्राइवर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उसके दो मिनट पहले ही वो अस्‍पताल में पानी पीने के लिए गया था। बाहर आकर उसने हादसे में झुलस गए अमित को लोगों की सहायता से बाहर निकाला। उसको अस्‍पताल में लेकर भी गए, लेकिन वहां डॉक्‍टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed