Badaun: अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, पिता ने कहा.. ठीक से नहीं किया गया बेटे का इलाज
बदायूं में शुक्रवार सुबह एक मरीज ने राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने इस कहा है कि मरीज ने सदमे में आकर यह कदम उठाया।
सांकेतिक फोटो
Badaun News: बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि युवक ने यह कदम सदमे की वजह से उठाया जबकि मृतक के पिता ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर लापरवाही, इलाज न करने और दवा न देने का आरोप लगाया है। हालांकि प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर नेहा ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ या किसी डॉक्टर की लापरवाही से साफ इनकार किया है।
मरीज ने बीच में ही छोड़ा था इलाज
यह घटना शुक्रवार सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आगरा मार्ग पर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की है। जहां भर्ती एक युवक ने चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी और जिससे उसकी मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर नेहा ने बताया की संभल निवासी सुभाष(30) चार दिसंबर की शाम मेडिकल कॉलेज आया था। उसे आठ माह से टीबी की बीमारी थी। उन्होंने बताया कि वह पहले भी मेडिकल कॉलेज से टीबी का इलाज करा कर गया था लेकिन उसने इलाज बीच में ही छोड़ दिया था। अब तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे पुनः मेडिकल कॉलेज में लेकर आए जहां उसे भर्ती कर लिया गया ।
वार्ड बॉय ने किया रोकने का प्रयास
डॉक्टर नेहा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 3:00 बजे सुभाष के बगल वाले बिस्तर पर भर्ती एक मरीज को दिल का दौरा पड़ा था जिससे उसकी मौत हो गई l उन्होंने बताया कि पड़ोसी मरीज की मौत के बाद सुभाष को सदमा लगा और आज सुबह जब उसके पिताजी दवा लेने नीचे दवा काउंटर पर गए तो सुभाष ने वार्ड की खिड़की खोल दी। डाक्टर नेहा ने बताया कि इस पर वार्ड बॉय ने उसको रोकने का प्रयास किया किंतु वह उसे धक्का देकर वार्ड की खिड़की से नीचे कूद गया। उन्होंने बताया कि तुरंत उसे इमरजेंसी में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - सोसायटी में शराब पीने से रोकने पर भड़के युवक, सिक्योरिटी गार्ड की कर दी जमकर पिटाई; गिरफ्तार
पिता ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ को बताया जिम्मेदार
इसके विपरीत मृतक सुभाष के पिता किशन पाल ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज स्टाफ को बताया है। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रात भर सुभाष सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द से कराहता रहा किंतु किसी भी मेडिकल स्टाफ ने उनकी नहीं सुनी। किशनपाल ने कहा कि बार बार कहने पर भी वार्ड में मौजूद स्टाफ ने उसे दवा नहीं दी जिससे परेशान होकर आज सुबह सुभाष ने वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited