Agra में नौकरी के नाम पर धोखा, 2 महीने जल संस्थान में काम भी करवाया; 12 में हुई थी डील
Agra News: आगरा में हर्षित शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने तीन युवकों को नौकरी दिलाने की बात की। एक नौकरी के लिए 4 लाख की बात की और 12 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
Agra News: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के साथ ठगी की घटना हो रही है। ऐसा ही एक मामला आगरा से भी सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को नौकरी दिलाने की बात करके फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड दिया गया। इतना ही नहीं एक फर्जी बैंक अकाउंट भी दिया गया, जिसमें उनकी सैलरी भी आई। नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह जल संस्थान गए।
बता दें कि आरोपी ने पीड़ित को 12 लाख रुपये का चेक दिया, ताकि वह अपना मुंह न खोले। लेकिन वो चेक भी बाउंस हो गया है। चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की पर हुआ कुछ नहीं। पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच शुरू की है। आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताएं...
ये भी पढ़ें - Greater Noida West की एक सोसायटी में हंगामा, 4 साल से बंद सूखे स्विमिंग पूल में बाल्टी लेकर नहाने लगे लोग
नौकरी के नाम पर ठगी
मामले की जानकारी देते हुए नामनेर के नेताजी नगर में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि हर्षित शर्मा अपने साथी के साथ आया और उन्हें जल संस्थान में कनिष्ठ लिपिक के पद पर होने की जानकारी दी। उसने पीड़ित को जलकल के जीएम से बातचीत का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने की बात की। सौरभ ने बताया कि हर्षित ने उन्हें 4 लाख रुपये प्रति नौकरी की जानकारी दी थी। जल संस्थान में नौकरी प्राप्त करने के लिए सौरभ और चिराग दोनों ने मिलकर 8 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने सौरभ और चिराग को घर बुलाकर लखनऊ सचिवालय का नियुक्ति पत्र दिया और कुछ दिन के भीतर आईडी कार्ड भी मिल गए। अपना नियुक्ति पत्र और आईडी लेने के बाद उन्होंने एक और शख्स की नौकरी के लिए आरोपी हर्षित शर्मा को 4 लाख रुपये दिए।
सौरभ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दो महीने यानी फरवरी और मार्च महीने का वेतन जल संस्थान नामक एक बैंक खाते से भेजा गया। इन दोनों व्यक्ति को जब नौकरी को लेकर शक हुआ तो उन्होंने जल संस्थान जाकर पूछताछ की। तब जाकर इस ठगी के बारे में मालूम हुआ। आरोपी ने पीड़ित युवकों को चुप करवाने के लिए 12 लाख का चेक दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़तों को जान से मारने की धमकी दी। लाखों की ठगी के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी की है दर्जनों लोगों के साथ ठगी
आरोपी हर्षित शर्मा पर ठगी का ये पहला मामला नहीं है। बीते वर्षों में आरोपी ने विभिन्न-विभिन्न प्रकार से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगा है। इतना ही नहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जिनसे पैसे लेकर उनसे जल संस्थान कार्यालय में काम भी करवाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

IMD की चेतावनी : अगले पांच दिन भारी, प्रचंड हीटवेव और बारिश का अलर्ट; अब और जल्दी आएगा मानसून

Agra News: चमकेगा आगरा का ये रेलवे स्टेशन, हाईटेक सुविधाओं से हुआ लैस; जानें कैसी रहेंगी व्यवस्थाएं?

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

कल का मौसम 23 May 2025 : मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा तूफान, ओलावृष्टि-बिजली से रहें सावधान; IMD का बड़ा अलर्ट

देहरादून से सिर्फ 20 मिनट में मसूरी की वादियों में पहुंच जाएंगे आप, जानें कब शुरू होगी Mussoorie Sky Car
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited