Agra में नौकरी के नाम पर धोखा, 2 महीने जल संस्थान में काम भी करवाया; 12 में हुई थी डील

Agra News: आगरा में हर्षित शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने तीन युवकों को नौकरी दिलाने की बात की। एक नौकरी के लिए 4 लाख की बात की और 12 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

Agra News: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के साथ ठगी की घटना हो रही है। ऐसा ही एक मामला आगरा से भी सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को नौकरी दिलाने की बात करके फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड दिया गया। इतना ही नहीं एक फर्जी बैंक अकाउंट भी दिया गया, जिसमें उनकी सैलरी भी आई। नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह जल संस्थान गए।

बता दें कि आरोपी ने पीड़ित को 12 लाख रुपये का चेक दिया, ताकि वह अपना मुंह न खोले। लेकिन वो चेक भी बाउंस हो गया है। चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की पर हुआ कुछ नहीं। पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच शुरू की है। आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताएं...

नौकरी के नाम पर ठगी

मामले की जानकारी देते हुए नामनेर के नेताजी नगर में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि हर्षित शर्मा अपने साथी के साथ आया और उन्हें जल संस्थान में कनिष्ठ लिपिक के पद पर होने की जानकारी दी। उसने पीड़ित को जलकल के जीएम से बातचीत का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने की बात की। सौरभ ने बताया कि हर्षित ने उन्हें 4 लाख रुपये प्रति नौकरी की जानकारी दी थी। जल संस्थान में नौकरी प्राप्त करने के लिए सौरभ और चिराग दोनों ने मिलकर 8 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने सौरभ और चिराग को घर बुलाकर लखनऊ सचिवालय का नियुक्ति पत्र दिया और कुछ दिन के भीतर आईडी कार्ड भी मिल गए। अपना नियुक्ति पत्र और आईडी लेने के बाद उन्होंने एक और शख्स की नौकरी के लिए आरोपी हर्षित शर्मा को 4 लाख रुपये दिए।

End Of Feed