चीन से आगरा लौटा व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
चीन से आगरा लौटा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। आगरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।
चीन से आया व्यक्ति आगरा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
आगरा (यूपी): चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर आइसोलेशन में है। आगरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति अपने घर पर आइसोलेशन में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।संबंधित खबरें
व्यक्ति 23 दिसंबर को दिल्ली के रास्ते चीन से आगरा लौटा था, जिसके बाद एक प्राइवेट लैब में उसने जांच कराई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने कहा कि 25 नवंबर के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का यह मामला सामने आया है।संबंधित खबरें
चीन सहित कुछ देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्र ने संक्रमण रोधी उपायों को तेज कर दिया है। केंद्र ने कहा था कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य किया जाएगा और राज्यों से 27 दिसंबर को एक मॉक ड्रिल करने को कहा था, ताकि चिकित्सकीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित की जा सके।संबंधित खबरें
इस बीच, आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने ताजमहल, आगरा किला और अकबर के मकबरे पर विदेशी पर्यटकों की जांच और सैंपल एकत्र करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, आगरा हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर भी सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited