Agra: लैब में खून से सनी थी आगरा की नेहा की लाश और अस्‍त-व्‍यस्‍त थे कपड़े, पूर्व IAS के भांजे ने पीछे से आकर किया था...

Neha Sharma Murder Case Agra: 15 मार्च, 2013 को आगरा में बायोटेक पीएचडी स्कॉलर नेहा शर्मा के मर्डर से सनसनी मच गई थी। पूर्व आईएएस के भांजे ने लैब टैक्नीनिशयन के साथ मिलकर रेप (Rape) की कोशिश की और वारदात (Murder) को अंजाम दिया था, जानें कैसे-

Neha Sharma Murder Case Agra: 15 मार्च, 2013 को शाम सात बजे आगरा पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि दयालबाग इलाके (Dayal Bagh Agra) में एक लाल रंग की ऑल्‍टो कार काफी देर से खड़ी है। पुलिस (Agra Police) पहुंची तो कार लॉक थी, कुछ देर बाद बीट सिपाही ने चाबी वाले को बुला और कार का दरवाजा खुल पाया। ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर एक कागज था जिसपर एक नंबर लिखा था। सिपाही ने इस नंबर पर फोन किया तो पैरों तले जमीन खिसक गई। यह कार ऋषि पाल शर्मा की थी जो राधास्‍वामी संप्रदाय से जुड़े थे। इस कार को उनकी 23 साल की बेटी नेहा शर्मा चलाती थीं जोकि सुबह कॉलेज गई थी और अब तक घर नहीं लौटी।

जानकारी करने पर पता चला कि नेहा शर्मा दयालबाग एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट (Dayalbagh Educational Institute) से पीएचडी कर रही थी और रोज पांच बजे तक घर आ जाती थी लेकिन आज उसकी कोई खबर नहीं है। नेहा की मां का बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि छह बजे तक बेटी के नंबर पर 50 बार फोन किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। एक बार फोन उठा तो किसी लड़के ने बताया कि नेहा दीदी तो सदर बाजार गई हैं और फोन कट गया। इसके बाद दोबारा बात हुई तो लड़के ने बताया कि नेहा दीदी मूवी का टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ी हैं, इसलिए अपना मोबाइल उन्‍होंने मुझे दे दिया है। इसके बाद फोन बंद हो गया।

एक 23 साल की लड़की के गायब हो जाने की खबर संदिग्ध लग रही थी और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगरा के सारे बड़े पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। रिश्तेदारों-दोस्तों को फोन किये गए तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस नेहा की वो तलाश कर रहे हैं, वो अब इस दुनिया में नहीं है।

End Of Feed