Agra Electricity: आगरा में अब दूर होगा बिजली का संकट, इन तीन सब स्टेशन पर लगेंगे 63 एमवीए के ट्रांसफर
Power Crisis: ताजनगरी के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब आगरा में बिजली कटौती से जूझना नहीं पड़ेगा। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आगरा शहर के तीन सबस्टेशनों पर 63 एमबीए के तीन बड़े ट्रांसफार्मर लगाएगी। ट्रांसफार्मर स्थापित करने में 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
बिजली कटौती से परेशान नहीं होंगे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- सिकंदरा, बोदला और दयालबाग सबस्टेशनों पर लगेंगे ट्रांसफार्मर
- आगरा के लोग बिजली कटौती से नहीं होंगे परेशान
- ट्रांसफार्मर स्थापित करने में खर्च होंगे 22 करोड़ रुपये
Agra Electricity: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब गर्मी के मौसम बिजली कटौती से परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां के लोगों को अब बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि बिजली विभाग ने बिजली संकट दूर करने के लिए कमर कस ली है। दरअसल, बीते वर्ष अप्रैल से जून और सितंबर- अक्तूबर में ओवरलोडिंग के चलते हुई बिजली कटौती से विभाग ने सबक लिया है। अब उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन शहर के तीन सबस्टेशनों पर 63 एमबीए के तीन बड़े ट्रांसफार्मर लगाएगी। ट्रांसफार्मर स्थापित करने में 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
220 केवी सिकंदरा, 132 केवी बोदला और 132 केवी दयालबाग सब स्टेशन पर इन ट्रांसफार्मरों के लगने से बार-बार हो रही बिजली कटौती और 2 से 3 घंटे के शटडाउन से नहीं जूझना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एलपी चक्रवेदी के अनुसार, 132 केवी बोदला सबस्टेशन पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
गर्मियों में मांग बढ़ने से पहले ही स्थापित किए जाएंगे ट्रांसफार्मरगर्मियों में मांग बढ़ने से पहले विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए जाएंगे। इससे आगरा के शाहगंज, अवधपुरी, आवास विकास कॉलोनी, लोहामंडी, सिकंदरा इलाके में ओवरलोडिंग की परेशानी दूर हो जाएगी। यहां से इन इलाकों के 33 केवी सब स्टेशनों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा 132 केवी दयालबाग और 220 केवी सिकंदरा के अलावा 400 केवी पोलीपोखर सब स्टेशन पर भी नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं।
दयालबाग सबस्टेशन पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपयेदयालबाग सब स्टेशन पर 10 करोड़ रुपये का खर्चा होगा। आपको बता दें कि 132 केवी दयालबाग सब स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर 63 एमवीए और दूसरा 40 एमवीए का था, जिनमें से 63 एमवीए का खराब हो गया था। इसके बाद यहां 40 एमवीए का ही ट्रांसफार्मर रखवाया गया था, जबकि मांग 142 एमवीए की थी। इस पर यहां अब 63 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। दो 40 एमवीए ट्रांसफार्मरों के साथ यहां बार्क लोड 63 एमवीए ट्रांसफार्मर पर डाला जाएगा। इन बदलाव के साथ ही आगरावासियों को बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी लेगी यू-टर्न, फिर से शुरू होगी हांड कंपा देने वाली ठंड, इन जिलों में जारी कोहरे का अलर्ट
आज का मौसम, 24 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, हवा में ठंडक का अहसास, एक बार फिर गिरेगा तापमान
लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना, दो कारों से ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, सात घायल
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited