Indian Railway: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की पहल, प्रयागराज, आगरा और झांसी के ऐतिहासिक स्थलों के लिए चलेंगी ट्रेनें

North Central Railway: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने नई पहल की है। अब रेलवे एक ऐसी ट्रेन का संचालन करने जा रहा है, जो पर्यटन स्थलों तक जाएगी। ताजनगरी आगरा, प्रयागराज और झांसी के लिए ट्रेनों का संचालन करेगा। इन रूट पर सबसे ज्यादा धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल आते हैं। रेल संचालन करने के लिए इस मद में एनसीआर को करोड़ों रुपये का आवंटन हुआ है।

उत्तर मध्य रेलवे की नई पहल

मुख्य बातें
  • उत्तर मध्य रेलवे की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल
  • पर्यटन स्थलों तक ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे
  • इस मद में एनसीआर को करोड़ों रुपये का आवंटन हुआ

Indian Railway: उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) अब पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी कार्य करेगा। सस्ते सफर से पर्यटन की राह आसान करने की पहल उत्तर मध्य रेलवे से जल्द ही शुरू होगी। इस बार बजट में एनसीआर के इस मद में करोड़ों रुपये का आवंटन हुआ है। भारत के सबसे अहम रूटों में शामिल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों में सबसे ज्यादा धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल आते हैं। इसी जोन में महाकुंभ भी है। ऐसे में ट्रेनों के लिए पर्यटन का नया सर्किट तैयार कर यात्रियों को आकर्षक योजनाओं से लुभाया जाएगा। ऐसे में कई ट्रेनें संचालित कर पर्यटन की राह आसान की जाएगी।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि, केंद्र सरकार के साथ ही यूपी सरकार भी राज्य में रेलवे के मंडलों को खासी तवज्जो दे रही है। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे जोन सबसे बेहतर है। प्रयागराज, खजुराहो, आगरा, झांसी को एक सर्किट के रूप में कनेक्ट करते हुए ट्रेनों के संचालन की तैयारी हो रही है। इसके लिए रेलवे से आईआरसीटीसी की योजना को जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें

पर्यटन को नया आयाम देने की तैयारी में रेलवे

संबंधित खबरें
End Of Feed