Rajiv Gandhi Death Anniversary : हत्‍या से 5 दिन पहले आगरा आए थे राजीव गांधी, कांग्रेस नेता ने साझा किया ये किस्‍सा

Rajiv Gandhi Death Anniversary : सन् 1982 में सबसे पहले राजीव गांधी बतौर कांग्रेस महासचिव आगरा आए, तब यहां पर आगरा कॉलेज के छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था। तत्‍पश्‍चात पूर्व पीएम राजीव 1990 और 1991 में आगरा आए थे।

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी। (तस्‍वीर साभार: @INCIndia)

Rajiv Gandhi Death Anniversary : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्‍यतिथि है। नई दिल्‍ली में उनकी समाध‍ि स्‍थल वीर भूम‍ि पर प्रार्थना सभा का आयोजन क‍िया गया, जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता शामिल हुए। बता दें कि यूपी के आगरा में साल 1990 में यानी आज से 33 बरस पहले बहुचर्चित पनवारी कांड में राजीव गांधी पीड़ितों से मिलने के लिए आए थे। आगरा के लोग बताते हैं कि राजीव गांधी का आगरा से खास जुड़ाव था। इसलिए जब उन्‍हें पनवारी कांड की सूचना मिली थी तो तत्‍काल पत्‍नी सोनिया गांधी के साथ यहां पर पहुंचे थे। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आते ही उन्‍हें कांग्रेस कार्यकर्ता समेत हजारों की भीड़ ने घेर लिया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हत्या से 5 दिन आगरा में थे राजीव

संबंधित खबरें
End Of Feed