Raskhan ki Samadhi: कभी ब्रज में गुमनाम थी रसखान की समाधि, जीर्णोद्धार हुआ तो चमक उठी तस्वीर-PICS

Raskhan ki Samadhi: उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा ताज बीबी और रसखान का समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के इन दोनों मुस्लिम भक्तों के समाधि स्थल काफी पुराने और खंडहर में तब्दील हो रहे थे लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।

Raskhan ki Samadhi: काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा में भी पग-पग पर तीर्थ स्थल पाए जाते हैं। योगी सरकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि को राज्य में एक प्रमुख तीर्थ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो से चुके ब्रज के धार्मिक तीर्थ स्थलों को यूपी सरकार फिर से जीवंत करने में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है इनमें से ही एक ताज बीबी और रसखान का समाधि स्थल है। यह दोनों ही भगवान श्री कृष्ण के ऐसे अनन्य भक्तों में से एक हैं, जो मुस्लिम समुदाय से होते हुए भी भगवान श्रीकृष्ण को मानते हैं।

भगवान श्री कृष्ण के इन दोनों मुस्लिम भक्तों के समाधि स्थल काफी पुराने और खंडहर में तब्दील हो रहे थे। जिसका जीर्णोद्धार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराया गया। आगरा और मथुरा के आसपास के लोग इन जगहों को देखने पहुंच रहे हैं।

रसखान की समाधि

End Of Feed