Road Accident in UP : स्कूल जा रहे छह बच्चों को कार ने बुरी तरह रौंदा, दो की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
Road Accident in UP : उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना डौकी के अंतर्गत आने वाले कछपुरा के बांस महावत गांव हादसा हुआ। यहां पर एक अनियंत्रित कार ने स्कूल की वैन के इंतजार में खड़े बच्चों को रौंद डाला, इसमें दो बच्चों की मौत हो गई।
यूपी के आगरा में हुआ हादसा। (प्रतीकात्मक फोटो)
Road Accident in UP : यूपी के आगरा से गुरुवार को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां पर थाना डौकी के अंतर्गत आने वाले कछपुरा में एक कार ने स्कूल जा रहे छात्रों को रौंद डाला। बताया गया कि बच्चे स्कूल वैन का इंतजार कर रहे थे और कार की टक्कर से दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि हादसे में चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चों को टक्कर मारने वाली कार में चार लोग मौजूद थे जो कि हादसा होते ही फरार हो गए। बच्चों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और इसी के चलते बच्चों के स्वजन ने आगरा - फतेहाबाद रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लोगों को समझाया और दोषियों पर एक्शन लेने की बात कहकर जाम खुलवाया। बताया गया कि पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। संबंधित खबरें
इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा कछपुरा के बांस महावत गांव में हुई। जहां पर सुबह आठ बजे के करीब बच्चे स्कूल वैन का इंतजार कर रहे थे। तभी, तेज रफ्तार से एक कार रांग साइड में घुस आई और बच्चों को रौंद डाला। शोर मचाते हुए जैसे हुए मौके पर मौजूद लोग हादसे की जगह पर पहुंचे तब तक सभी चारों कारसवार आरोपी फरार हो गए। हालांकि लोगों ने बाहर आए एक युवक को दौड़ाते हुए पकड़ लिया। जिसे टीम ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में कक्षा तीन की छात्रा प्रज्ञा और कक्षा एक के छात्र अरविंद की मौत हो गई है। हालंकि गुंजन, दीप्ति, नमन, लावण्या को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। संबंधित खबरें
चश्मदीदों ने बताई पूरी घटना
हादसे के वक्त मौके पर जितने भी लोग मौजूद थे, उन्होंने बताया है कि बच्चों को रौंदने वाली फतेहाबाद की ओर से आ रही थी। बच्चे किनारे खड़े वैन का इंतजार कर रहे थे और तभी कार रांग साइड से होते हुए आई और सभी बच्चों को रौंद डाला। तभी कार से एक युवक बाहर आया और बच्चों को देख भागने लगा तब तक हम लोगों ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि जिस वक्त युवक को लोगों ने पकड़कर पीटा तभी पुलिस पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited