Agra: ताजनगरी में जमीं से आसमां तक होगी मेहमानों की सुरक्षा, स्नाइपर्स और एंटी ड्रोन सिस्टम होंगे तैनात

Agra G-20 Summit Security: ताजनगरी आगरा में जी-20 समिट के लिए आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। जी-20 प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस और पीएसी भी तैनात की जाएगी। खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। एटीएस कमांडो भी तैनात कर दिए गए हैं।

जी-20 समिट में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन तैयार

मुख्य बातें
  • आगरा में आसमान से जमीन तक कड़ी रहेगी मेहमानों की सुरक्षा
  • प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात
  • खुफिया एजेंसियां सक्रिय, एटीएस कमांडो भी तैनात


Agra G-20 Summit Security: ताजनगरी आगरा में जी-20 समिट के लिए आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। ताजमहल और आगरा किला के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की निगाह रहेगी। इसके अलावा एटीएस को भी सक्रिय कर दिया गया है। गौरतलब है कि भारत में जी-20 देशों की पहली बैठक ताजनगरी में 11 से 13 फरवरी तक प्रस्तावित है। पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जी-20 के मेहमानों की सुरक्षा पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात किए जा रहे हैं। मेहमानों के आगरा दौरे के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोगों को तैनात किया जाएगा।

संबंधित खबरें

पुलिस कमिश्नर के अनुसार, ताजनगरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी भी तैनात की जाएगी। आसपास के जोन से भी पुलिस फोर्स आएगी। स्पेशल टीमें लगेंगी। मेहमानों के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। प्रतिनिधिमंडल के काफिला निकलने के वक्त वाहनों को भी रोका जाएगा। साथ ही रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।

संबंधित खबरें

आगरा में चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पुलिस का पहराजी-20 का प्रतिनिधमंडल दस फरवरी की शाम को आगरा पुहंच जाएगा। प्रतिनिधमंडल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। ताजनगरी में एटीएस कमांडो ने डेरा डाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पुलिस का पहरा रहेगा। एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है। दो टीमें एटीएस कमांडो की आई हैं। एटीएस कमांडो ने खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल और ताजमहल से आगरा किले के रूट पर जांच पड़ताल भी की है। इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता ने भी जगह-जगह जांच की।

संबंधित खबरें
End Of Feed