Selfie Point of I Love Agra: ताजनगरी में 'आई लव आगरा' सेल्फी प्वाइंट नए सिरे से होगा निर्माण, फुटपाथ और डिवाइडर की भी सुधरेगी हालत

Selfie Point Of I Love Agra: ताजनगरी आगरा में जी-20 सम्मेलन को हमेशा यादगार बनाने के लिए फूल सय्यद चौराहे को पूरी तरह सजाया जा रहा है। यहां तिरंगे के रंग में तीनों रंगों से उसे सजाया और संवारा जा रहा है। इसके साथ ही आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर फिर से कार्य किया जा रहा हैं। यहां लाइटें खराब हो गई थीं उन्हें बदला जाएगा।

आई लव आगरा का सेल्फी प्वाइंट नए सिरे से बनेगा

मुख्य बातें
  • नए सिरे से बनेगा आई लव आगरा का सेल्फी प्वाइंट
  • बदला जाएगा प्वाइंट पर लिखा आई लव आगरा
  • खराब लाइटें भी होंगी दुरुस्त, गार्डन के भी आएंगे अच्छे दिन

Selfie Point Of I Love Agra: ताजनगरी आगरा मे जी-20 देशों की बैठक के लिए आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर विकास कार्यों में जुटे हैं। इसके मद्देनजर एडीए फतेहाबाद रोड पर स्थित आई लव आगरा प्वाइंट की दशा सुधारेगी। आगरा विकास प्राधिकरण जी-20 की बैठक के मद्देनजर शहर में करीब 22 विकास कार्य करा रहा है। इसमें ताजमहल के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट मार्ग में हुई सड़क टूट फूट, फुटपाथ, लाइटिंग आदि के काम शामिल हैं। साइनेज, हैंगिंग गार्डन आदि भी इसमें शामि हैं। महताब बाग और फतेहपुर सीकरी में भी कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड ने प्रस्तावों को भी हरी झंडी दे दी है।

संबंधित खबरें

लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद रोड पर विकास कार्य में जुटा है। नगर निगम फतेहाबाद रोड पर टूट चुकी और चोरी हो चुकी विक्टोरिया लाइटों पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है। इसके अलावा, तमाम ऐसे डिवाइडर और फुटपाथ हैं जो हाल ही में आगरा स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए थे उन्हें तोड़कर दोबारा निर्माण किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

आई लव आगरा के सेल्फी प्वॉइंट को भव्य रूप देने की तैयारीएडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर फिर से कार्य किया जा रहा हैं। यहां लाइटें खराब हो गई थीं उन्हें बदला जाएगा। गार्डन भी दुरुस्त किए जा रहे हैं साथ ही प्वाइंट पर लिखे आई लव आगरा को भी बदला जाएगा। उसे कर नए सिरे लगाया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed