आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, खड़ी DCM से टकराईं चार कारें, एक व्यक्ति घायल

Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सुबह पांच गाड़ियों की टक्कर हो गई। जहां चार कारें खड़े खराब डीसीएम गाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।

फिरोजाबाद में रोड एक्सीडेंट

Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम गाड़ी से एक के बाद एक चार कार टकरा गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर कट के पास हुई।

घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

इस घटना में एक कार सवार में सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में एक कार चालक आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। एक के बाद एक कारों के टकराने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोहरे के कारण घटी विजिबिलिटी

उल्लेखनीय है कि तापमान गिरने के साथ ही धुंध और कोहरे की परत ने उत्तर भारत को चपेट में ले लिया है। दिल्ली एनसीआर में भी भारतीय मौसम विभाग ने आगे भी घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरे ने दृश्यता को काफी कम करके स्थिति को और भी खराब कर दिया है। कोहरे और जहरीली हवा के संयोजन ने उड़ान संचालन को भी बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर देरी हो रही है।

End Of Feed