आगरा: नल से घर-घर पहुंचना था गंगा जल, पहुंचा रहा सीवर का पानी..., सामने आई तीन जगह लीकेज की कहानी

आगरा के बालाजीपुरम में गंगाजल की लाइनों में लीकेज होने के कारण सीवर का पानी इसमें मिक्स हो रहा है और लोगों के घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। बालाजीपुरम के लोगों का कहना है कि सीवर की लाइनें डालते समय लापरवाही के कारण गंगाजल की लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं।

घरों में पहुंच रहा दूषित पानी (सांकेतिक फोटो)

Agra News: आगरा के बालाजीपुरम में गंगा जल की जगह दूषित पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। दूषित पानी की इस समस्या का अब तक निराकरण नहीं हो पाया है। पाइप लाइन में लीकेज की वजह से गंगा जल के साथ सीवर का पानी मिक्स होकर घर-घर पहुंच रहा है। जल निगम की गंगाजल परियोजना इकाई की टीम ने पिछले दिनों कई जगह लीकेज की मरम्मत की थी। जिसके बाद पानी का टेस्ट भी कराया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से गंगाजल की लाइन तीन जगह पर क्षतिग्रस्त मिली है। जिसकी वजह से लोगों के घरों में दूषित जल की आपूर्ति हो रही है।

लापरवाही के कारण लाइनें हुईं क्षतिग्रस्त

आगरा में गंगाजल की लाइने बिछाने के बाद सीवर की लाइनों को डाला गया था। दो साल पहले ही सीवर की लाइने डाली गई थीं। सीवर लाइन डालते समय लापरवाही के कारण गंगाजल की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। जल निगम की इस लापरवाही का खामियाजा बालीजपुरम के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों गंगाजल की लाइनों में लीकेज की मरम्मत की गई। लेकिन अभी भी लोगों के घरों में दूषित पानी ही पहुंच रहा है। जिस कारण एक गली के पानी को दूसरी गली में जाने से रोकने के लिए शुक्रवार को वाल्व भी लगाए गए। गंगाजल की लाइनों में अभी भी तीन जगहों पर लीकेज की समस्या है, इनकी मरम्मत का कार्य कराया गया है। मरम्मत कार्य के बाद जल निगम अन्य लीकेज की जांच कर रहा है।

End Of Feed