SN Medical College: आगरा के SN मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर, खुलेगा यह रास्ता, जाम से मिलेगी निजात
SN Medical College: आगरा के एनएस मेडिकल कॉलेज आने वाले रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब मरीजों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। 9 जनवरी से ओपीडी का पुराना रास्ता खुल जाएगा। इससे मरीज आसानी से अस्पताल में दाखिल हो सकेंगे। रास्ते के बगल से ही सुपर विंग की सड़क निकाली जाएगी।

आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो)
- आगरा के एसएनएमसी 9 जनवरी से खुल जाएगा पुराना रास्ता
- मरीज और तीमारदारों को जाम से मिलेगी राहत
- ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भी मिलेगी निजात
इसी रास्ते का इस्तेमाल करने से मरीज और तीमारदारों को नुकसान की संभावना बनी थी। लिहाजा इसे बंद कर विकल्प के रूप में नूरी दरवाजे की तरफ से रास्ता दिया गया। कई माह से इसी रास्ते का प्रयोग किया जा रहा है।
सोमवार से मजार वाला पुराना रास्ते खुलेगाइसी वजह से मोती कटरा रोड पर सुबह आठ से लेकर दोपहर दो बजे तक जाम लगा रहता था। मरीजों को ओपीडी तक लाने के लिए स्ट्रैचर, व्हील चेयर का इस्तेमाल नहीं किया जाता था। इसके साथ ही ओपीडी से रोगियों को अन्य विभागों में ले जाने के लिए चार पहिया वाहनों की आवश्यकता पड़ती थी। अब कॉलेज सोमवार से मजार वाले पुराने रास्ते को खोलेगा। कॉलेज प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, रास्ता खोलने की पूरी तैयारी है।
जल्द बंद होगा आम रास्ताआगरा कॉलेज टेक्निकल कैंपस की तरफ अस्पताल का मुख्य गेट है। यहीं से स्थानीय आबादी व उनके वाहन मोती कटरा रोड पर निकलते हैं। इससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। कई बार इस सड़क पर जाम लग जाता है। गंभीर मरीज भी एंबुलेंस में फंस जाते हैं। जबकि यह रास्ता अस्पताल के अंदर से होकर गुजरता है। सुपर विंग शुरू होने के बाद इस रास्ते को बंद किया जा सकता है। उधर, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को 25 और वेंटिलेटर मिले हैं। इससे मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वेंटिलेटर एनेस्थीसिया विभाग के आईसीयू, मेडिसिन विभाग के आईसीयू और इमरजेंसी में लगाए गए हैं। मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में 185 वेंटिलेटर हैं, जो कार्य कर रहे हैं। 25 और मिलने के बाद आंकड़ा 210 हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Kal Ka Mausam, (24 March 2024): दिल्ली-यूपी में बढ़ने लगी गर्मी, तमिलनाडु में दो दिन बरसेंगे मेघ; जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल

मुंबई हिट एंड रन एक्सीडेंट, टेंपो की टक्कर से एक युवक की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

कल से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में क्या-क्या, पढ़िए एक-एक डिटेल

देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Ballia News: दिल्ली के बाद बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited