Agra News: आगरा में बीएएमएस कॉपी प्रकरण में गिरफ्तार सॉल्वर से पूछताछ, सेवानिवृत्त कर्मचारी भी STF के नजर में

Agra News: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कॉपियों के फेर-बदल के मामले में छात्रों के हस्तलेख का कॉपियों के हस्तलेख से मिलान कराया जाएगा। 14 छात्रों की कॉपियों में अलग-अलग हस्तलेख मिले थे। इन कॉपियों से ही मिलान किया जाएगा।

बीएएमएस की कॉपियां बदलने के मामले में मुकदमे दर्ज।

मुख्य बातें

  1. बीएएमएस परीक्षा की कॉपियों को बदलने में पूरा गैंग कर रहा था कार्य
  2. जांच में मिले थे 14 छात्रों की कॉपियों में अलग-अलग हस्तलेख
  3. एसपी एसटीएफ ने कहा कि इसमें 40 से अधिक लोगों के शामिल होने की है जानकारी

Agra News: आगरा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कॉपियों के फेर-बदल के मामले में पकड़े गए छात्र पुनीत के हस्तलेख से बदली गई है। अब इसका छात्रों की कॉपियों के हस्तलेख से मिलान कराया जाएगा। पुलिस टीम की जांच में पूर्व में 14 छात्रों की कॉपियों में अलग-अलग हस्तलेख मिले थे। इन कॉपियों से ही मिलान किया जाएगा। आगरा में बीएएमएस की कॉपियां बदलने के मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

संबंधित खबरें

वहीं इसमें पूर्व में दो आरोपियों में टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस पूछताछ के बाद सिकंदरा निवासी छात्र नेता राहुल पाराशर, जौनपुर के दुर्गेश ठाकुर और कासगंज निवासी हाथरस में रहकर पढ़ रहे पुनीत का नाम सामने आया था। पुलिस की टीम ने दुर्गेश ठाकुर और पुनीत को चंदौली ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया था।

संबंधित खबरें

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, पुनीत कॉपियां लिखता था और जबकि दुर्गेश छात्रों को ऐसे कार्यों के लिए तैयार किया करता था। एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि, पूर्व में हुई जांच के अनुसार 14 छात्रों की कॉपियां बदली हुई प्राप्त हुई थी। प्राप्त हुई इन सभी कॉपियों के हस्तलेख का मिलान पुनीत के हस्तलेख से करा कर इसकी सही जानकारी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से जांच करा कर उसकी भी रिपोर्ट ली जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed