SP Baghel in Modi 3.0 Cabinet: आगरा की बढ़ी शान, प्रो. बघेल को मोदी कैबिनेट में फिर से मिला स्थान

SP Baghel Modi Cabinet: आगरा लोकसभा सीट से चुने गए सांसद प्रो एसपी बघेल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। यह दूसरी बार है, जब वह केंद्र में मंत्री बने हैं। इससे आगरा शहर का मान बढ़ गया है।

प्रो. एसपी बघेल।

SP Baghel UP Modi 3.0 Cabinet: उत्तर प्रदेश के आगरा (आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने रविवार को केंद्र सरकार में दूसरी बार राज्य मंत्री की शपथ ली। दलित समाज की धनगर बिरादरी से आने वाले 63 वर्षीय बघेल उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक के रूप में 1989 में मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा में शामिल रहे। बाद में यादव ने उन्हें राजनीति में अवसर दिया।

कई राजनीति दलों में हुए शामिल

प्रो. बघेल लोकसभा और राज्यसभा से सदस्य होने के साथ ही कई दलों में शामिल होते रहे हैं। बघेल 1998, 1999 और 2004 में जलेसर लोकसभा क्षेत्र से संसद में गए, लेकिन बाद में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए, जिसने उन्हें राज्यसभा में जाने का मौका दिया।

टुंडला से बने थे विधायक, फिर बने मंत्री

इसके बाद में बघेल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और उन्हें 2017 में टुंडला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया। प्रो. बघेल के चुनाव जीतने पर उन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने का अवसर मिला।

End Of Feed