Agra: इंदिरा गांधी के जमाने में बनी थी ये सड़क, तब से अब तक एक ईंट नहीं लगा; लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया

Agra News: जहां एक तरफ देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास किया जा रहा है, वहीं आगरा में स्थित सुंसार गांव में 70 के दशक से सड़क नहीं बनी है। सड़क की मांग करते हुए ग्रामीणों ने वोट करने से इंकार किया और सुंसार से ईवीएम खाली वापस लौटी।

पांच दशकों से सड़क बनाने की सुंसार के लोगों की मांग

Agra News: देश के कई शहरों में सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे आदि इस साल के अंत तक में या 2025 में शुरू किए जा सकते हैं। वहीं यूपी के कानपुर और वाराणसी में सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। देश में विकास की गति को बढ़ाने के लिए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन यूपी के आगरा के पास बसे सुंसार को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रहा है। यहां के लोग पिछले 5 दशकों से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, पर सुनने को कोई तैयार नहीं है। चुनाव के दौरान नेता आते हैं, परेशानी और मांग सुनते भी हैं। लेकिन निवारण करने को कोई तैयार नहीं है। नेता भरोसे के झुनझुना पकड़ा कर चले जाते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जब नेता सुंसार वोट मांगने गए तो ये मुद्दा एक बार फिर सामने आया। 5 दशकों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे गुस्साए सुंसार के लोगों ने इस बार मतदान करने से ही मना कर दिया। गांव के लोग अपनी मांग पर अड़े और कहा कि जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं।

End Of Feed