Taj Mahal Agra Opening and Closing Timings : ताज महल घूमने को हो जाइए तैयार, सारे कंफ्यूजन दूर करने वाली खबर
Taj Mahal Agra Opening and Closing Timings 2023: ताजमहल को लेकर लोगों में दीवानगी किस कदर है इस बात का अंदाजा वहां एक साथ मौजूद हजारों की भीड़ को देख कर ही लगाया जा सकता है।
आगरा स्थित ताजमहल।
कैसे करें ताज का दीदार
चांदनी रात में ताज का दीदार करने के लिए अब ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने की है। पहले ये व्यवस्था ऑफलाइन थी, लेकिन कोरोना संकट के बाद इसे ऑनलाइन कर दिया गया। asi.paygov.org.in पर जाकर ताजमहल के दीवाने सभी पर्यटक अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा को लोगों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। अगर आपको चांदनी रात में ताज का दीदार करना है तो भी आप ऑनालइन टिकट बुक करा सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा लाभ है कि कोई भी सैलानी देश या विदेश कहीं से भी टिकट बुक करा सकता है। इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि लोगों को कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ताजमहल देखने के लिए किस समय पहुंचें
ताजमहल का दीदार शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों में किया सकता है। यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को सूर्योदय से एक घंटा पहले उत्तरी और पश्चिमी गेट पर पहुंचना होगा ताकि आप ताज की सौंदर्य का आनंद ले सकें। इसके बाद शाम सात इसे बंद कर दिया जाता है। हालांकि रात में ताजमहल को खोलने का फैसला वर्षों के बाद लिया गया और अब नाइट व्यू के लिए ऑनालइन टिकट की बिक्री शुरू हुई है। हर महीने रात में ताजमहल का दीदार एक हफ्ते तक कराया जाता है। ये व्यवस्था विशेष दिनों के लिए है, हम बात कर रहे हैं पूर्णिमा की। ताजमहल का नाइट व्यू पाने के लिए आपको पूर्णिमा का इंताजर करना होगा क्योंकि पूर्णिमा के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक ही ये सुविधा रहती है। रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित संख्या के समूह को अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाती है। जिन्हें महज 30 मिनट का समय दिया जाता है। गौरतलब है कि आवश्यकता पड़ने पर सर्दियों के मौसम में ताजमहल देखने की टाइमिंग में परिवर्तन किया जाता रहता है।
क्या हैं टिकट के रेट
ताजमहल देखने के लिए क्षेत्रीय लोग व भारतीयों को 50 रुपये, एनआआई व विदेशी सैलानियों को 1100 रुपये, सार्क और बिम्सटेक देश के लोगों को 540 रुपये प्रति अदा करने होते हैं। वहीं, नाइट व्यू की बात करें तो भारतीय और सार्क देशों के नागरिकों को 510 और विदेशी सैलानियों को 750 रुपये प्रति अदा करने होते हैं। हालांकि तीन से 15 साल के बच्चों (भारतीय और विदेशी) के लिए नाइट व्यू की टिकट 500 रुपये की है।
(*डिस्क्लेमर : समय और टिकट दरों में बदलाव संभव है। जानकारी और टिकट बुकिंग प्रक्रिया आठ मई, 2023 तक प्राप्त जानकारी के अनुरूप है। )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited