Taj Mahal Agra Opening and Closing Timings : ताज महल घूमने को हो जाइए तैयार, सारे कंफ्यूजन दूर करने वाली खबर

Taj Mahal Agra Opening and Closing Timings 2023: ताजम‍हल को लेकर लोगों में दीवानगी किस कदर है इस बात का अंदाजा वहां एक साथ मौजूद हजारों की भीड़ को देख कर ही लगाया जा सकता है।

आगरा स्थित ताजमहल।

Taj Mahal Agra Opening and Closing Timings 2023: विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल (Taj Mahal) किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित इस इमारत (Taj Mahal) को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्‍या में पर्यटक भारत आते हैं। प्रेम का प्रतीक कही जाने वाली इस अद्भुत निशानी को लेकर विदेशी सैलानियों में भी उत्‍साह देखने को मिलता है। सूर्योदय का समय हो या फिर चंद्रोदय का, 'ताज' (Taj Mahal) रोशनी में अपने सौंदर्य और खूबसूरती की छटा बिखेरता नजर आता है। ताजम‍हल (Taj Mahal) को लेकर लोगों में दीवानगी किस कदर है इस बात का अंदाजा वहां एक साथ मौजूद हजारों की भीड़ को देख कर ही लगाया जा सकता है। अगर आप भी ताज के दीदार करने के इच्‍छुक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी जानकारीपरक है।

संबंधित खबरें

कैसे करें ताज का दीदार

संबंधित खबरें

चांदनी रात में ताज का दीदार करने के लिए अब ऑनलाइन टिकट की व्‍यवस्‍था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने की है। पहले ये व्‍यवस्‍था ऑफलाइन थी, लेकिन कोरोना संकट के बाद इसे ऑनलाइन कर दिया गया। asi.paygov.org.in पर जाकर ताजमहल के दीवाने सभी पर्यटक अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा को लोगों को राहत देने के उद्देश्‍य से शुरू की गई है। अगर आपको चांदनी रात में ताज का दीदार करना है तो भी आप ऑनालइन टिकट बुक करा सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा लाभ है क‍ि कोई भी सैलानी देश या विदेश कहीं से भी टिकट बुक करा सकता है। इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि लोगों को कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed