Agra: आगरा में मेहमानों की सेहत का रखा जाएगा ख्याल, होटलों में बनेंगे अस्थायी अस्पताल

Agra G-20 Summit: ताजनगरी आगरा में 11 और 12 फरवरी को जी-20 समूह देशों की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में जी-20 डेलिगेशन के सेहत का ख्याल भी रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग होटलों में अस्थायी अस्पताल बनाएगा। होटलों में दो-दो बेड के आईसीयू रूम तैयार किए जाएंगे। ताजनगरी के सभी इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • आगरा के दोनों होटलों में बनाए जाएंगे अस्थायी अस्पताल
  • होटलों में दो-दो बेड के आईसीयू रूम किए जाएंगे तैयार
  • सभी इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात


Agra G-20 Summit: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फरवरी में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। बैठक के दौरान जी-20 समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल की सेहत का भी खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। प्रतिनिधिमंडल के ठहरने वाले होटलों में अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे। इनके अलावा ताजनगरी के सभी इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम का प्रबंध किया जाएगा है। जानकारी के अनुसार, जी-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा में दो होटलों में ठहर रहे हैं। इनमें होटल ताज कन्वेंशन सेंटर और होटल ताज व्यू प्रमुख हैं। दोनों ही स्थानों पर दो-दो बेड के आईसीयू रूम तैयार किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

यहां पर आक्सीजन से लेकर अन्य जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। हर सेंटर पर एक पुरुष डॉक्टर और एक महिला के अलावा आईसीयू का तकनीशियन और सहयोगी स्टाफ की तैनाती होगी। ऐसे ही जिला अस्पताल और एसएनएमसी में भी विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

डॉक्टरों के साथ दवाओं का इंतजामहर एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इनके साथ तकनीशियन और स्टाफ भी रहेगा। आपातकाल में काम आने वाली दवाओं का भी पूरा स्टॉक रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के कुछ डॉक्टर होंगे, कुछ मेडिकल कॉलेज के होंगे, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों से भी डॉक्टर लिए जाएंगे। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से तैयारियां हो रही हैं। नौ फरवरी से ही हम लोग जिम्मा संभाल लेंगे। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed