G 20 summit 2023: रात में चमकेंगे आगरा किला और सेंट जोंस समेत ये स्मारक, यहां लगेगी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा

G 20 summit 2023: जी-20 की तैयारियों को लेकर आगरा शहर को संवारा जा रहा है। इस दौरान आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा समेत कई स्मारकों में रात में फसाड लाइटिंग की जाएगी। इन लाइटों से स्मारक चमक उठेंगे।खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल के बीच 23 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके अलावा ताजमहल के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Agra summit new

आगरा किला समेत इन स्मारकों में लगेंगी लाइटें(फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मेहमानों के लिए सज रही ताजनगरी, संवारे जा रहे पार्क
  • आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा समेत स्मारक रात में भी चमकेंगे
  • स्मारकों में लगाई जाएगी फसाड लाइटिंग

G 20 summit 2023: ताजनगरी आगरा में फरवरी में प्रस्तावित जी-20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के दौरे से पहले शहर में आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा समेत स्मारक रात में भी चमक उठेंगे। इन स्मारकों पर फसाड लाइटिंग की जाएगी। सेंट जोंस कॉलेज, स्ट्रेची ब्रिज, माल रोड के ऑफिसों और होटलों में थीम आधारित लाइटिंग जी-20 मेहमानों के आने से पहले ही करा दी जाएगी। वहीं तिरंगी लाइटों के साथ किले में लाइट एंड साउंड शो को भी शुरू करने के लिए कहा गया है। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने शहर के पर्यटन उद्यमियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों के साथ जी- 20 की तैयारियों के लिए कमिश्नरी में बैठक कर सुझाव लिए गए हैं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल के बीच 23 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएं। इनमें से तीन एयरपोर्ट के अंदर भी होंगे। इसके अलावा पुस्तक मेला और एक जनपद-एक उत्पाद की कई जगहों पर प्रदर्शनी भी लगाने ने निर्देश दिए हैं।

सड़क किनारे जी-20 देशों के झंडे लगाने के निर्देशउन्होंने यमुना नदी के किनारे, ताजमहल के आसपास युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने डीएम और नगर आयुक्त समेत अफसरों के साथ गोल्फ कार्ड से ताजमहल से एयरपोर्ट के बीच के वीआईपी रूट को देखा। खाली जगहों, खाली प्लॉटों पर प्री-कास्ट बाउंड्री बनाने और एकरूपता के निर्देश भी दिए। वहीं शिल्पग्राम के पास बांस की बेरीकेडिंग कर उसपर सजावट करने को कहा। पेड़ों की छंटाई और जगह-जगह सड़क किनारे जी-20 देशों के झंडे लगाने के लिए भी कहा। कमिश्नरी की बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान ने आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने और रात में लाइटिंग का सुझाव भी दिया।

महात्मा बुद्ध की प्रतिमा होगी स्थापितइस दौरान कमिश्नर गुप्ता ने कहा कि वीआईपी रूट पर स्थान देखकर महात्मा बुद्ध की मूर्ति की स्थापना की जाए। जल्द से जल्द धर्म स्थलों की रंगाई-पुताई, प्राइवेट मकानों और सरकारी कार्यालयों एवं आवासों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, मरम्मत कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्यों को करा लें। नगर निगम से ताजमहल के आसपास कुत्तों और बंदरों को जल्द पकड़ने के लिए भी कहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited