Agra: आगरा का जायका पर्यटकों और आम शहरी को किया जाएगा पेश, चौपाटी तक गोल्फ कार्ट से जा सकेंगे पर्यटक
Chowpatty in Agra: आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताजनगरी फेज-दो में चौपाटी विकसित की गई है। यह चौपाटी जयपुर के मसाला चौक की तरह विकसित की गई है। चौपाटी में एक ही छत के नीचे सभी तरीके के लजीज व्यंजन मिलेंगे। इसे सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ताजमहल पर संचालित गोल्फ कार्ट की व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है।
आगरा चौपाटी तक गोल्फ कार्ट से जा सकेंगे पर्यटक
मुख्य बातें
- गोल्फ कार्ट से आगरा चौपाटी तक जा सकेंगे पर्यटक
- ताजनगरी फेज-दो में विकसित की गई है चौपाटी
- एक ही छत के नीचे सभी तरीके के मिलेंगे लजीज व्यंजन
Agra Chowpatty: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) हर कदम उठा रहा है। शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने और व्यंजनों के शौकीनों के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजनगरी फेज-दो में आगरा चौपाटी विकसित की गई है। यह राजस्थान जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर विकसित की गई है। चौपाटी में एक ही छत के नीचे सभी तरीके के लजीज व्यंजन मिलेंगे। चौपाटी के निर्माण में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। चौपाटी में करीब 300 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। एक लाइन में चाट-पकौड़ी, गोलगप्पे, मोमोज, डोसा, चाऊमीन, बर्गर, समोसा, समेत अन्य फास्ट फूड और व्यंजन होंगे। संबंधित खबरें
आपको बता दें कि, ताजनगरी फेस दो में बने आगरा चौपाटी को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) जल्द लॉन्च करने जा रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ताजमहल पर संचालित गोल्फ कार्ट की व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। जिससे पर्यटक चौपाटी तक पहुंच पाएं। संबंधित खबरें
गोल्फ कार्ट के रूट में बदलाव की योजना बना रहे अधिकारी
आगरा का जायका पर्यटकों और आम शहरी को पेश किया जाएगा। इसके लिए करीब 30 दुकानों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही चौपाटी में बैठने के लिए बड़ा हॉल और खुले में काफी जगह रखी गई है। मुख्य मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था, मुख्य गेट और टिकट विंडो पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आगरा चौपाटी मुख्य सड़क फतेहाबाद रोड या ताजमहल की रोड से अलग होने के कारण यहां तक पर्यटकों और आम शहरी पहुंचाना टेढ़ी खीर हो सकती है। ऐसे में अधिकारी योजना के प्रचार प्रसार के साथ-साथ गोल्फ कार्ट के रूट में बदलाव की योजना बना रहे हैं।संबंधित खबरें
आगरा चौपाटी तक गोल्फ कार्ट से पहुंच सकेंगे पर्यटक
वहीं प्राधिकरण करीब 20 नई गोल्फ कार्ट खरीदने भी जा रहा है। ताकि पर्यटक ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट से चौपाटी पहुंच सकें। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट्स का रूट ऐसा बनाने का विचार है, जिसमें जो पर्यटक आगरा चौपाटी जाना चाहें तो उन्हें वहीं से गोल्फ कार्ट उपलब्ध हो सके।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited