Agra: आगरा का जायका पर्यटकों और आम शहरी को किया जाएगा पेश, चौपाटी तक गोल्फ कार्ट से जा सकेंगे पर्यटक

Chowpatty in Agra: आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताजनगरी फेज-दो में चौपाटी विकसित की गई है। यह चौपाटी जयपुर के मसाला चौक की तरह विकसित की गई है। चौपाटी में एक ही छत के नीचे सभी तरीके के लजीज व्यंजन मिलेंगे। इसे सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ताजमहल पर संचालित गोल्फ कार्ट की व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है।

आगरा चौपाटी तक गोल्फ कार्ट से जा सकेंगे पर्यटक

मुख्य बातें
  • गोल्फ कार्ट से आगरा चौपाटी तक जा सकेंगे पर्यटक
  • ताजनगरी फेज-दो में विकसित की गई है चौपाटी
  • एक ही छत के नीचे सभी तरीके के मिलेंगे लजीज व्यंजन


Agra Chowpatty: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) हर कदम उठा रहा है। शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने और व्यंजनों के शौकीनों के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजनगरी फेज-दो में आगरा चौपाटी विकसित की गई है। यह राजस्थान जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर विकसित की गई है। चौपाटी में एक ही छत के नीचे सभी तरीके के लजीज व्यंजन मिलेंगे। चौपाटी के निर्माण में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। चौपाटी में करीब 300 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। एक लाइन में चाट-पकौड़ी, गोलगप्पे, मोमोज, डोसा, चाऊमीन, बर्गर, समोसा, समेत अन्य फास्ट फूड और व्यंजन होंगे।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि, ताजनगरी फेस दो में बने आगरा चौपाटी को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) जल्द लॉन्च करने जा रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण ताजमहल पर संचालित गोल्फ कार्ट की व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। जिससे पर्यटक चौपाटी तक पहुंच पाएं।

संबंधित खबरें

गोल्फ कार्ट के रूट में बदलाव की योजना बना रहे अधिकारी

संबंधित खबरें
End Of Feed