Etawah News: कर्ज में खत्म हो गया एक परिवार, किसान ने घरवालों के संग की खुदखुशी
Etawah News: इटावा के भदेई गांव में एक किसान ने कर्जदारों से परेशान होकर परिवार के साथ कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जहर खाया। आंगन में परिवार को तड़पता देख पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने तीनों तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कर्जदारों से परेशान किसान ने परिवार संग किया सुसाइड
- किसान ने परिवार सहित खाया जहर
- किसान, उसकी भाभी और भतीजी की मौत
- एक आरोपी गिरफ्तार
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां किसान और उसके परिवार ने जहर खा लिया। इस घटना में 13 महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कर्जदारों से परेशान होकर किसान और उसके परिवार ने ये बड़ा कदम उठाया। किसान और परिवार के जहर खाकर खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
कर्जदारों से परेशान किसान ने उठाया ये कदम
पुलिस ने बताया कि इटावा के सैफई क्षेत्र के भदेई गांव निवासी किसान दया शंकर लंबे समय से आर्थिक समस्या झेल रहे थे। उनके ऊपर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था। इससे तंग आकर दया शंकर ने अपनी भाभी पूजा और भतीजी के साथ आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाया। पूजा दयाशंकर की दिवंगत भाई उमाशंकर की पत्नी थी। दया शंकर ने पूजा और उसकी 13 माह की मासूम भतीजी शिवी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दिया था।
आंगन में तड़पता देख अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने बताया कि घटना के समय किसान दया शंकर की मां बाहर कुछ काम से गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो मासूम सहित तीनों को घर के आंगन में तड़पता पाया। यह भयानक दृश्य देखकर वह चीख-चीख कर रोने लगी, जिसे सुनकर आस-पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को दयाशंकर और उसकी भतीजी शिवी की मौत हो गई थी, जबकि किसान की विधवा भाभी पूजा भी मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
एक आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतक किसान दयाशंकर की मां ने भदेई गांव के ही तीन लोगों उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव और रिंकू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की मामले की जांच के दौरान कर्ज के अलावा पारिवारिक विवाद की भी बात सामने आ रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भदेई गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited