Etah News: सरकारी हैंड पंप ठीक करने गए मजदूर, हाईटेंशन लाइन से टकराई पाइप; दो की मौत
Etah News: यूपी के एटा जिले में हैंड पंप की ठीक करने के दौरान निकाला जा रहा पाइप 11 हजार वॉट की हाई टेंशन तार से टच हो गया। करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।

करंट की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां निधौली कलां क्षेत्र में सोमवार को एक सरकारी हैंड पंप ठीक करने आए दो मजदूरों को करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई है और अन्य मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय स्थानीय लोगों ने पुलिस को रोका और प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की।
करंट लगने के गई दो मजदूरों की जान
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने यहां बताया कि निधौली कलां थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में आज सुबह सड़क के किनारे लगे एक हैंड पंप को ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान नल के अंदर से, जिस पाइप को निकाला जा रहा था वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वाट की बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया जिससे नल ठीक कर रहे श्रमिक प्रमोद (32) और भूपेंद्र (33) को करंट लग गया। दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - Gangrape In Ghaziabad: गाजियाबाद में डरावनी वारदात, चलती कार में गर्भवती महिला से गैंगरेप; मामला दर्ज
स्थानीय लोगों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सुनील नामक एक अन्य श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोहरे ने बताया कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया और हादसे में मृतक श्रमिकों के परिजन और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण रामलाल ने बताया कि गांव के पास और कई खेतों से हाई टेंशन लाइन के तार बेहद नीचे से गुजर रहे हैं, जिनके कारण पहले भी करंट लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

पप्पू यादव की लोगों से वोटर रिवीजन बहिष्कार की अपील, कहा- बीएलओ को गांव में घुसने न दें

Jaipur News: पत्नी ने दिया धोखा, पति ने की आत्महत्या

Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त

पूर्वोत्तर में भारी बारिश से नदियां-डैम फुल, हीराकुंड बांध से बाढ़ का पानी छोड़ने का प्लान; 13 जिलों में अलर्ट

जौनपुर दोहरा हत्याकांड : 15 साल बाद आया फैसला, पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited