Agra Underpass: 50 साल बाद लोगों के लिए अच्छी खबर, नगला पुलिया के पास बनेगा अंडरपास, इन कॉलोनियों को फायदा
Agra Railway Underpass: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास नगला पुलिया इलाके की करीब एक लाख आबादी के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने नगला पुलिया और सोहल्ला की रेलवे लाइन के बीच 100 मीटर की दूरी पर अंडरपास बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने नगला पुलिया पर सर्वे किया है।
आगरा में नगला पुलिया के पास बनेगा अंडरपास
- आगरा-झांसी रेल मार्ग पर बनेगा अंडर पास
- एक लाख आबादी को मिलेगा रास्ता
- लंबे इंतजार के बाद यहां के लोगों को मिलेगा रास्ता
मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। नगला पुलिया के लोग लंबे वक्त से आगरा कैंट और सोहल्ला जाने के लिए एक संकरी पुलिया पर ही निर्भर हैं। बारिश में इस पुलिया में पानी भर जाता है।
जगह के अभाव में नहीं बन पा रहा था अंडरपासकई बार यहां से होकर जाने वाले नाले का पानी भी इसी पुलिया में भर जाता है। इससे एकमात्र रास्ता भी प्रभावित हो जाता है। लंबे समय से यहां की करीब एक लाख आबादी अंडरपास बनाने की मांग कर रही है। पहले एक गेट था, जिसे रेलवे ने बंद कर यहां क्वार्टर बनवा दिए। अब लोग जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक को पार करके दूसरी तरफ जाते हैं। यहां तक कि शव यात्राएं भी पटरियों से होकर निकलती हैं। कई बार हादसे भी हुए हैं। अंडरपास बनाओ संघर्ष समिति का गठन होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने यहां अंडरपास का प्रस्ताव भी बनाकर भेजा, लेकिन यहां स्थान के अभाव की वजह से अंडरपास बनाना संभव नहीं हो पाया।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदायहां के लोगों ने डीआरएम से मुलाकात की और उनके सामने समस्या रखी थी। इसके बाद डीआरएम ने टीम भेजकर सोहल्ला और नगला पुलिया के बीच के रास्ते का अवलोकन करवाया। यहां पांच लाइनें हैं। एक लाइन सीओडी की है, जो बरसों पुरानी लाइन है। यहां अंडरपास बनाए जाने पर विचार हुआ है। रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, डीआरएम से स्थानीय लोगों ने मुलाकात की थी। जिसके बाद नगला पुलिया पर निरीक्षण किया गया है। सोहल्ला पर अंडरपास बनाया जाना ही थी। इस पर रेलवे विचार कर रहा है। अंडरपास बनने से नगला पुलिया, महावीर नगर, नरीपुरा, शिव नगर, बर वाली गली, राधे वाली गली, चंदन विहार, 12 बीघा और कमाल खां आदि शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited