Agra Covid: आगरा में विदेश से आने वालों की होगी जांच, 14 दिन तक घर में रहेंगे क्वारंटाइन

UP Agra Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के साथ ही अब देशभर में इसे लेकर सख्ती हो रही है। आगरा में विदेश से आने वाले लोगों की अब कोरोना जांच होगी। साथ ही उन्हें ट्रेस भी किया जाएगा। आगरा में इस माह अब तक 12 लोग विदेश से आए हैं। विदेश से आने वालों को 14 दिन तक अपने घर पर क्वारंटाइन रहना होगा।

विदेश से आने वालों की होगी जांच(फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • आगरा में विदेश से आने वालों की होगी जांच, 14 दिन घर में रहेंगे क्वारंटाइन
  • आगरा एयरपोर्ट पर दो वर्ष से नहीं रुकी कोरोना की जांच का काम
  • कोविड के खौफ के बीच आगरा के लोगों को नहीं मिलेगी वैक्सीन

UP Agra Covid New Guidelines & Rules in Hindi: ताजनगरी आगरा में विदेश से आने वाले भारतीय भी ट्रेस किए जाएंगे। इसके लिए सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। अभी तक 12 लोग आगरा में विदेश से आए हैं। इन सभी को 14 दिन के लिए उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। हालांकि एयरपोर्ट पर आने वाले सभी पर्यटकों की भी कोरोना जांच हो रही है। इसी तरह ताजमहल, आईएसबीटी, कैंट और आगरा फोर्ट स्टेशन पर भी जांच शुरू कर दी गई है। नए वर्ष की छुट्टियां मनाने के लिए आगरा से करीब 200 लोग देश से बाहर गए हैं। यह सभी जनवरी के पहले हफ्ते तक वापस आ जाएंगे। उधर, ताजमहल देखने के लिए अभी डेढ़ से दो हजार विदेशी सैलानी भी रोजाना यहां आ रहे हैं।
संबंधित खबरें
ऐसे में ताजनगरी में अधिक एहतियात की जरूरत है। गौरतलब है कि आगरा में एयरपोर्ट पर निरन्तर कोरोना की जांच हो रही है। दो वर्ष से यहां कोरोना की जांच का काम नहीं रुका है। एयरपोर्ट निदेशक एए अंसारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा के डॉ. विमल पाठक अपने स्टाफ के संग एयरपोर्ट के आगमन लाउंज में आरटीपीसीआर टेस्ट का बूथ लगातार संचालित कर रहे हैं।
संबंधित खबरें

बड़ी संख्या में आगरा आते हैं विदेशी पर्यटक

निदेशक अंसारी ने बताया कि डॉ. पाठक की टीम रेंडम टेस्ट कर रही है। एयरपोर्ट से कोई सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट तो नहीं है, लेकिन यहां इंटरनेशनल फ्लाइट से कनेक्टेड डोमेस्टिक फ्लाइट जरूर आती हैं। बड़ी संख्या में यहां विदेशी पर्यटक आते हैं। बता दें कि तीन मार्च 2020 को इटली से लौटकर आए खंदारी इलाके के रहने वाले जूता व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से आगरा में कोरोना तेजी के साथ बढ़ा था। तीन मार्च 2020 को आगरा में पहला कोरोना का केस मिला था।
संबंधित खबरें
End Of Feed