CM योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की, लड्डूमार और लट्ठमार होली की दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर एक सप्ताह तक चलने वाले रंगोत्सव 2025 की आज यानी शुक्रवार 7 मार्च को शुरुआत कर दी है। बरसाना पहुंचकर उन्होंने राधा रानी के भक्तों के ऊपर फूल बरसाकर इस रंगोत्सव की शुरुआत की। इस साल रंगोंत्सव होली 14 मार्च मनाई जाएगी।

Yogi Adityanath Rangotsav

बरसाना में रंगोत्सव की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार 7 मार्च को मथुरा जिले के बरसाना पहुंचकर रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां मौजूद राधा रानी के भक्तों पर फूल बरसाकर रंगोत्सव की विधिवत शुरुआत की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बरसाना में श्री राधा रानी के मंदिर पहुंचकर उनके दिव्य दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। राधा रानी को पुष्प अर्पित किए और भोग भी लगाया। योगी ने राधे-राधे कहकर वहां मौजूद राधे रानी के भक्तों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, 'आप सबको महाकुम्भ के भव्य और दिव्य आयोजन के बाद आज होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए और राधा रानी के शुभ चरणों में वंदन करने के लिए मैं बरसाना की इस शुभ धरा पर आया हूं।'

उन्होंने कहा, हमारी बृज भूमि, भारत के सनातन धर्म की अत्यंत श्रद्धा की भूमि है। और ये हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्ववनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र धरा अयोध्या और लीलाधारी प्रभु श्री कृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बृजभूमि हमारे इस उत्तर प्रदेश में है। दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक और अध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन अभी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरा पर संपन्न हुआ है। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु वहां पर उपस्थित हुए।'

इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं चौधरी लक्ष्मीनारायण जी से बार बार कहता था कि मुझे होली के आयोजन में बृज में आना है। मेरा सौभाग्य है कि आज जब बरसाना की लड्डू मार होली है, तब में आप लोगों की होली का देशवासियों को आमंत्रण देने आया हूं। हर सनातन धर्मावलम्बी को होली के इस पावन असर के साथ जुड़ने का आह्वान करने के लिए आपके बीच आया हूं। बहनो और भाईयो मैं आप सबको आज लड्डूमार होली और कल लट्ठमार होली की शुभकामनाएं देता हूं।'

बता दें कि इस साल 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और हर्षोल्लास से फाग खेलते हैं। मथुरा-वृंदावन और बरसाना में होली का त्योहार बहुत ही खास होता है।

ये भी पढ़ें - रेवाड़ी तक जाएंगी नमो भारत, जानिए गुरुग्राम में कितने स्टेशन बनेंगे?

बरसाना की लठमार होली काफी मशहूर है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के साथ ही वृंदावन की गलियों और मथुरा में भी रंगों के त्योहार की धूम होती है। मथुरा-वृंदावन और बरसाना में होली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान श्रीकृष्ण और राधा रानी से जुड़ी इन जगहों पर अलग ही अनुभव होता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरसाना पहुंचकर रंगोत्सव 2025 की विधिवत शुरुआत की है।

इस दौरान वहां मौजूद राधा रानी के भक्त लगातार योगी-योगी के नारे लगाते रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited