UP: स्कूल में मर्यादाएं तार-तार! प्रिंसिपल-शिक्षामित्र में 'चप्पल-जूता वॉर'; देखें- VIDEO

Kasganj Latest News: हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ? फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और बीएसए ने इस बाबत जांच के आदेश दिए हैं।

kasganj teacher fight news

स्कूल में आपस में लड़ते हुए प्रधानाध्यापिका और शिक्षा मित्र। (फाइलः @gyanu999)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Kasganj Latest News: स्कूल में जिन पर बच्चों का भविष्य बनाने का जिम्मा होता है, वे ही जानी दुश्मन जैसे लड़ने लग जाएं तो क्या होगा? सुनकर भौंचक्क रह गए न...ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है, जिसमें दो महिला टीचर्स ने स्कूल को ही अखाड़ा बना दिया। विद्यालय परिसर में वे आपस में जा भिड़ीं और एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगीं। इस बीच, माहौल इतना तनाव वाला हो गया था कि शुरुआत में किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी न की।

यह पूरा माजरा उत्तर प्रदेश के कासगंज में बढ़ारी कलां प्राइमरी स्कूल का है। वहां प्रिंसिपल (विनेश यादव) और शिक्षामित्र (साधना) में जमकर मारपीट हो गई। दोनों महिलाएं जब लड़ रही थीं तब वहां बच्चों की आवाज़ भी आ रही थी, जो उन्हें बचाने की बात कह रहे हैं। लड़ाई इतनी प्रचंड हो गई कि आखिर में दोनों के बीच जूते-चप्पल तक चल गए। हालांकि, प्रिंसिपल और शिक्षा मित्र के बीच झगड़ा क्यों हुआ? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच, बताया गया कि दोनों की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है।

36 सेकेंड की वीडियो क्लिप में दोनों महिलाएं आपस में उलझते हुई दिखीं। वे दोनों एक दूसरे के बाल पकड़ कर धक्का देती और आगे-पीछे खींचती नजर आईं। इस बीच, बच्चे वहां तमाशा देख रहे थे, जबकि पीछे से आवाज आने लगी कि बचाओ...मैडम बचा लो इन्हें...। बाद में दो महिलाएं हिम्मत कर के आगे आईं और दोनों के बीच बीच-बचाव करने लगीं। हालांकि, इसके बाद भी वे दोनों एक दूसरे पर हाथ से वार करते नजर आईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited