UP Nagar Nikay Chunav 2023: टिकट कटने पर सपा कार्यकर्ता का हाईवोल्टेज ड्रामा, विधायक की कार के आगे लेटकर किया हंगामा

UP Nagar Nikay Chunav 2023: फिरोज़ाबाद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से टिकट कटने पर एक कार्यकर्ता ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया और विधायक की गाड़ी को रोक उसके आगे लेट गया। कार्यकर्ता ने बताया कि अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

समाजवादी पार्टी (सांकेतिक चित्र)

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। वहीं, टिकट के बंटवारे को लेकर भी प्रत्याशियों के बीच रस्साकशी चल रही है। किसी प्रत्याशी को टिकट मिलने पर उसके समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं तो कहीं टिकट कटने से नाराज प्रत्याशी हंगामे पर आमादा हैं। ऐसा ही एक ताजा वाकया सामने आया है आगरा जिले के निकट फिरोज़ाबाद शहर से, जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से टिकट कटने पर एक कार्यकर्ता ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया और विधायक की गाड़ी को रोक उसके आगे लेट गया।

'आखिर मेरा टिकट क्यों काटा ?'

समाजवादी पार्टी ने फिरोज़ाबाद से मशहूर फातिमा को हाल ही में महापौर प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के बाद जब अन्य उम्मीदवारों के नामों पर संगठन ने मुहर लगाई तो सपा कार्यकर्ता अंशुल विक्रम सिंह का नाम घोषित प्रत्याशियों की सूची में नहीं था। इसी बात से अंशुल खासे नाराज हो गए। तभी कस्बे के मुख्य चौराहे से गुजर रहे जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव को अंशुल ने घेर लिया और अपनी नाराजगी जाहिर की। विधायक के कुछ न कहने पर नाराज कार्यकर्ता और आक्रोशित हो गया और उन्हीं की गाड़ी के आगे लेट गया और दोबारा पूछने लगा कि, 'आखिर मेरा टिकट क्यों काटा ?'

End Of Feed