UP Nikay Chunav 2023: आगरा में बी फॉर्म न मिलने से नाराज BJP प्रत्याशी धरने पर बैठीं, कुछ इस तरह रहा घटनाक्रम

UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने रविवार को ही आगरा नगर निगम के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें संगठन ने वार्ड 25 से मिथलेश मौर्या पर अपना भरोसा जताया था, लेकिन जब बी फार्म देने से मौर्या को न कह दिया गया तो वे नाराज हो गईं।

Agra Nikay Chunav, UP Nikay Chunav

आगरा निकाय चुनाव (सांकेतिक तस्वीर)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है.। सभी दलों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच आगरा में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ सकते हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगरा के प्रत्येक वार्ड से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया ही था कि यहां बवाल हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का केंद्र रहीं वार्ड 25 की प्रत्याशी मिथलेश मौर्या, जो उस वक़्त गुस्से से आग बबूला हो गईं जब टिकट मिलने के बाद भी उन्हें बी फार्म देने से इंकार कर दिया गया।

आत्मदाह करने की दे डाली धमकी

बीजेपी ने रविवार को ही आगरा नगर निगम के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें संगठन ने वार्ड 25 से मिथलेश मौर्या पर अपना भरोसा जताया था, लेकिन जब बी फार्म देने से मौर्या को न कह दिया गया तो वे बेहद नाराज हो गईं और ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर धरने पर बैठ गईं। इतना ही नहीं बेटे पुत्र गोगा मौर्य के युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष होने की दुहाई देकर आत्मदाह करने की धमकी भी देने लगीं। जब क्षेत्रीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो वे भी गोगा मौर्य के साथ मौके पहुंचे और धरने पर बैठ गए। फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश मौर्य ने बी फार्म के न दिए जाने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

चुनाव की क्या हैं तैयारियां

बताया गया है कि आगरा नगर निगम के अंतर्गत कुल 100 वार्ड आते हैं, जिनके लिए 305 वोटिंग सेंटर और 1259 मतदान स्थल हैं। ताजनगरी आगरा में सात नगर पंचायत और पांच नगर पालिका परिषद भी हैं। जिनमें दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है।

आगरा में कब-कब हैं चुनाव

100 वार्ड वाले इस जिले में दो चरणों में चुनाव होने हैं। चार मई को होने वाली पहले चरण की वोटिंग के लिए 17 अप्रैल तक सभी नामांकन पत्र भरकर जमा करने हैं। वहीं दूसरे फेज के चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन फाइल करने हैं। गौरतलब है कि ताजनगरी की नगर निगम सीट को इस बार अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited