UP News: Agra Expressway पर यात्रियों से भरी बस पलटी, इजराइली युवती समेत 34 लोग हुए घायल
Delhi To Varanasi Bus Road Accident: 40 से 45 यात्रियों से भरी बस दिल्ली से वराणसी (Delhi To Varanasi) जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फट गया। बस का टायर फटने से बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
UP News: Agra Expressway पर यात्रियों से भरी बस पलटी, इजराइली युवती समेत 34 लोग हुए घायल (तस्वीर: Pixabay)
Varanasi Bus Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे पर पर सोमवार (9 अक्टूबर) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 34 यात्री घायल हो गए। वहीं, इनमें से 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घायलों में एक इजराइली यात्री भी शामिल है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
दरअसल, 40 से 45 यात्रियों से भरी बस दिल्ली से वराणसी (Delhi To Varanasi) जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फट गया। बस का टायर फटने से बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला।
इजराइली युवती भी घायल
इस भीषण हादसे में 34 लोग घायल हो गए। वहीं, 9 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पास के SN अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में एक इजराइली यात्री भी बैठी हुई थी। वह भी घायल हो गई। फिलहाल युवती का भी इलाज कराया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इजराइली युवती वराणसी जा रही थी। वहीं, पुलिस ने घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited