Agra: नेशनल हाईवे-19 पर एलिवेटेड स्टेशन बनाने की तैयारी तेज, इस दिन से शुरू होगा काम; देखें डिटेल्स ​​​​

​Agra: यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो ट्रैक के कार्य को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इस बीच हाईवे पर तीन एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण की तैयारी की जा रही है, जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। आइए आपको इससे संबंधित अधिक जानकारी दें...

नेशनल हाईवे पर एलिवेटेड स्टेशन पर मेट्रो पिलर का काम जल्द होगा शुरू

Agra: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा आगरा में तीन एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण की तैयारी की जा रही है। इन स्टेशनों का निर्माण सीगल कंपनी द्वारा किया जाएगा। स्टेशन के निर्माण में 312 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। जानकारी के अनुसार, एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक किया जाएगा। एलिवेटेड स्टेशन के लिए पिलर बनाने का कार्य मई माह से शुरू किया जाएगा। एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण के लिए नगर निगम और एडीए सहित कई निजी कंपनियों से जानकारी मांगी गई है।

नगर निगम से मांगा नक्शा

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा नगर निगम, एडीए अधिकारियों से नेशनल हाईवे-19 के आसपास का नक्शा मांगा गया है। इसके साथ ही नगर निगम और जलकल विभाग से सीवर और पानी का नक्शा भी मांगा गया है।

कब शुरू होगा एलिवेटेड स्टेशन का काम

End Of Feed