Vande Bharat Express: इटावा वालों की बल्ले-बल्ले, इस दिन से रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; देखें टाइम-टेबल

Vande Bharat Express: यूपी के इटावा में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा। रेलवे ने इसके संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि इटावा में काफी समय से वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने वाली है। पीएम मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • इटावा में छह दिन रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • आगरा से वाराणसी रूट पर चलेगी वंदे भारत।
  • इटावा में रुकने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी।
Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के एक और शहर को वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। यूपी के इटावा में जल्द ही वंदे भारत का ठहराव होने जा रहा है। इसकी लंबे समय से मांग चली आ रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रूट पर चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और इटावा में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर से पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन से आगरा, वाराणसी रूट समेत 11 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें इटावा में रुकने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।

इटावा को वंदे भारत की सौगात

आपको बता दें कि इटावा में वंदे भारत ट्रेन को लेकर काफी लंबे समय से मांग चली आ रही थी, जो अब जाकर पूरी होने वाली है। इससे इटावा समेत आस पास के जिले के लोगों को फायदा मिलेगा। उनका ट्रेन से सफर करने का अंदाज बदलेगा और कम समय में ही यात्रा पूरी हो जाएगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। पीएम मोदी 15 सितंबर को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इसका प्रसारण इटावा रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा।

कितने दिन रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?

आपको बता दें कि इस रूट पर सप्ताह में छह दिन वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यानी कि इटावा में छह दिन वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा। इससे कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही आगरा और वाराणसी जाने वाले पर्यटकों में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
End Of Feed