Agra News: गंदे बदबूदार पानी से परेशान, जलकल विभाग की लापरवाही से लोग इंफेक्शन का हो रहे शिकार

Agra News: आगरा के कई इलाकों में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इससे परेशान लोगों ने कई बार जलकल विभाग में शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है। गंदे पानी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।

Contaminated Water Coming From Taps  in Agra

गंदे और बदबूदार पानी से परेशान आगरा के लोग

Agra News: गर्मी का सीजन शुरू होते ही दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाली पानी की मात्रा भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपके घर में आने वाला पानी गंदा और बदबूदार हो तो आप क्या करेंगे। न उस पानी को पीया जा सकता है और न ही अन्य किसी कार्य में उसका प्रयोग किया जा सकता है। आपने अक्सर सुना होगा की खराब पानी से सबसे अधिक इंफेक्शन फैलता है। गंदा पानी बीमारियों का घर होता है। ऐसा ही कई मामला आगरा से आ रहे हैं। यहां खंदारी शास्त्री नगर, दयालबाग, शाहगंज आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोग गंदे और बदबूदार पानी से परेशान है और बीमार हो रहे हैं। यहां के निवासी बता रहे हैं कि जलकल विभाग उनकी सुनने को तैयार नहीं है। जलकल विभाग की लापरवाही से इन क्षेत्रों के लोगों को कई मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।

गंदे और बदबूदार पानी से बढ़ी लोगों की मुसीबत

आगरा के खंदारी शास्त्री नगर क्षेत्र के एक निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने से इनके पूरे क्षेत्र में गंदा, बदबूदार पानी आ रहा है। जलकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। वहीं दयालबाग क्षेत्र के बालाजी धाम के निवासी ने बताया कि गंदे पानी के चलते उनके परिवार के कई लोग बीमार पड़ गए हैं। शाहगंज के रामकुंज गली के रहने वाले एक निवासी बताते हैं कि करीब 15 दिन से इस क्षेत्र में दूषित पानी आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। इस प्रकार कई क्षेत्र हैं, जहां पीने का साफ पानी नहीं बल्कि दूषित पानी आ रहा है, जो बीमारियों का कारण बन रहा है।

वहीं बालाजी धाम के निवासी राजेश बताते हैं कि पानी इतना गंदा की अब उसमें से कीड़े तक निकलने लगे हैं। इससे बीमारियां फैल रही है। दूसरी तरफ बसई खुर्द पुलिस चौकी के पास बस्ती में रहने वाले लोग भी नल से आने वाले गंदे पानी की शिकायत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लिखित शिकायत देने के बाद भी इस परेशानी का निवारण नहीं किया जा रहा है।

जलकल विभाग की लापरवाही से परेशान लोग

कुछ इलाकों में 15 दिन से तो वहीं कुछ इलाकों में 1 महीने से गंदा और कीड़ों से भरा पानी आ रहा है। जलकल विभाग को कई शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। लोग गंदे पानी के साथ जलकल विभाग की लापरवाही से भी परेशान होने लगे हैं। इन सभी परेशानियों के बीच लोगों को पानी की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह कहते हैं कि पुराने कटे हुए कनेक्शन के पाइप लोगों ने नालियों में छोड़ दिए हैं। इससे पानी बैक मार रहा है और लाइन को दूषित कर रहा है। वहीं नाले में जेसीबी से सफाई करते समय पानी की लाइन टूट जाती है। इससे भी गंदा पानी नलों में चला जाता है। उन्हें ढूंढने में समय लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited