Agra Metro: ताजमहल से सिकंदरा तक बनेगी मेट्रो एलिवेटेड लाइन, हाईवे पर जाम से जूझेगा पूरा शहर, बढ़ेगी परेशानी

Agra Metro: आगरा के लोगों के लिए जरूरी खबर है। राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण से नेशनल हाईवे दो पर मेट्रो निर्माण की अनुमति मिल गई है। ताजमहल से सिकंदरा तक मेट्रो एलिवेटेड लाइन का निर्माण होने के दौरान जाम के संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर आगरा डेलवपमेंट फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है और परेशानी के समाधान की मांग की है।

एलिवेटेड लाइन के निर्माण के दौरान जाम से जूझेगा शहर

मुख्य बातें
  • पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से शुरू होकर सिकंदरा तिराहे पर होगा खत्म
  • पूरे कॉरिडोर में छह एलिवेटेड और नौ भूमिगत स्टेशन होंगे
  • एलिवेटेड लाइन के निर्माण के दौरान पूरा शहर जाम से जूझेगा
Agra Metro: उत्तर प्रदेश के आगरा में मेट्रो के पहले कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की ओर से नेशनल हाईवे दो पर मेट्रो के निर्माण की अनुमति मिल गई है। अब ताजमहल से सिकंदरा तक मेट्रो एलिवेटेड लाइन का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में स्थायी इंतजाम नहीं किए गए तो नेशनल हाईवे पर पूरा शहर जाम से जूझेगा। इस संबंध में आगरा डेलवपमेंट फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से भविष्य में होने वाली इस परेशानी के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार, आगरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में सिकंदरा तिराहे और गुरुद्वारा गुरु का ताल तिराहे पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है।
संबंधित खबरें
अब मेट्रो के कॉरिडोर संख्या एक के तहत ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक मेट्रो एलिवेटेड लाइन एनएच दो पर शास्त्री नगर, आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल तिराहा और सिकंदरा तिराहे पर होगी। ऐसे में सारा लोड हाईवे दो पर आ जाएगा। इस लाइन के बनने से भविष्य में भी अंडरपास या एलिवेटेड रोड बनाया जाना संभव नहीं होगा।
संबंधित खबरें

पत्र के जरिए दिया सुझाव

पत्र के जरिए सुझाव दिया गया है कि जब मेट्रो कॉरपोरेशन को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की तरफ से निर्माण की अनुमति दे दी गई है तो एनएचएआई को भी अंडरपास या एलिवेटेड रोड की अनुमति मिल सकती है। इससे परेशानी का समाधान हो जाएगा। पत्र में नागपुर का उदाहरण भी दिया है। वहां पर एलिवेटेड मेट्रो लाइन और एलिवेटेड रोड एक साथ एक ही पिलर के माध्यम से चल रहीं हैं। इस मॉडल को अपनाने से भी परेशानी का समाधान हो सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed