क्रिकेट और सीरियल की लड़ाई में बिछड़ी जोड़ी, पुलिस ने फिर से रिश्तों की तार जोड़ी

पति-पत्नी का रिश्ता एक नाजुक डोर से बंधा होता है। इस रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान, एक-दूसरे की पसंद-नापंसद का ध्यान रखा जाता है। लेकिन कई बार जब कोई एक इस रिश्ते में अपनी चलाने की कोशिश करता है तो रिश्ते में दरार आ सकती है। ऐसा ही एक मामला हाथरस में सामने आया है।

पति-पत्नी में हुई लड़ाई

इन दिनों देश में IPL की धूम है। जिन लोगों को क्रिकेट देखना पसंद है, वह अपनी-अपनी टीम पर दांव लगा रहे हैं। सुबह जागने से लेकर रात सोने तक क्रिकेट पर ही बात होती है। पीने के पानी की बोतल बेचने वाली एक कंपनी का विज्ञापन आपको याद होगा, जिसमें वह कहती है... डिवाइडेड बाई टीम्स, युनाइटेड बाई... लेकिन आगरा में आईपीएल मैच की वजह से परिवार टूटने की नौबत आ गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

यह मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस का है। क्रिकेट का जुनून यहां के एक व्यक्ति के सिर चढ़कर बोलता है। व्यक्ति की पत्नी के अनुसार उनका पति नोएडा की एक कंपनी में काम करता है, लेकिन IPL शुरू होते ही वह नौकरी से छुट्टी लेकर घर आ गया। सुबह से शाम तक वह कभी टीवी पर तो कभी मोबाइल पर क्रिकेट क्लिप देखता रहता है।

उधर वह स्वयं सीरियल देखने की शौकीन है। उनका कहना है कि दो साल पहले उनकी सादाबाद के एक युवक से शादी हुई थी। पति जब काम के सिलसिले में नोएडा चले जाते हैं, तब भी वह सीरियल देखती हैं। लेकिन अब पति घर लौट आए हैं तो हर समय क्रिकेट मैच देखते रहते हैं।

End Of Feed