आगरा में फोन छीनकर भाग रहे बदमाश से भिड़ी महिला, सीसीटीवी में वीडियो कैद
आगरा में फोन छीनकर भाग रहे बदमाशों से महिला अकेले ही भिड़ गई। महिला ने उसे अपने बैग से मारने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में वारदात कैद।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आगरा में फोन लूटकर भागते लुटेरे से युवती भिड़ गई। जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर आए बदमाशों ने मोबाइल लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद युवती ने बदमाशों से मुकाबला किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई और लुटेरे मोबाइल लेकर फरार हो गए।
बदमाश से भिड़ी महिला
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता का नाम दिव्या यादव बताया जा रहा है, जो एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। यह घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के प्रतीक एनक्लेव की बताई जा रही है, जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं, इस घटना पर पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस ने कहा, ''प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ताजगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited