Agra में 110 करोड़ रुपये की ठगी, 239 लोगों को शातिरों ने ऐसे लगाया चूना

ताजनगरी आगरा में डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

आगरा: ताजनगरी में पिछले कुछ दिनो साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अब पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने 239 लोगों से करीब 110 करोड़ की ठगी की है। सहायक पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों से प्रशिक्षण लेते थे।

18 लाख रुपये की ठगी

उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराते थे और लोगों को डिजिटल अरेस्ट, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगते थे। उन्होंने बताया कि आगरा के एक निवासी ने 18 लाख रुपये की ठगी होने पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और यह सफलता प्राप्त की।

डिजिटल अरेस्ट में महिला टीचर की हुई थी मौत

हाल ही में एक महिला टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। अपराधियों ने अरेस्ट के दौरान फोन पर इस कदर डराया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, महिला शिक्षक के व्हाट्सऐप पर कॉल आई, जिस पर पुलिस के वेश में एक शख्स ने बताया कि उसकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है। और डराते हुए कहा कि इसी नंबर पर एक लाख रुपये भेज दो तो हम आपकी बेटी को छोड़ देंगे। ये बात सुनकर महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो घर वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। तभी से पुलिस और सक्रिय हो गई है।

End Of Feed