New Agra City: न्यू आगरा शहर का ब्लूप्रिंट तैयार, 10 हजार हेक्टेयर में होगा विकास, देश-दुनिया की स्मारक और पार्कों का बनेगा मिनिएचर
New Agra City: यीडा द्वारा नया आगरा बसाने की तैयारी तेज हो गई है। प्राधिकरण द्वारा इसका खाका तैयार कर लिया गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद मास्टर प्लान 2041 का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा।
न्यू आगरा अर्बन सेंटर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
New Agra City: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नए आगरा शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है। ये शहर आगरा में न्यू आगरा अर्बन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। शहर का विकास 10 हजार हेक्टेयर में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण द्वारा इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। अब इस पर आपत्तियां मांगी जा रही है। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 15 जनवरी तक किया जाएगा, उसके बाद मास्टर प्लान का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा। इस बीच आइए आपको न्यू आगरा अर्बन सेंटर की खासियतों के बारे में बताएं -
न्यू आगरा अर्बन सेंटर होगा खास
यीडा द्वारा न्यू आगरा अर्बन सेंटर को सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन को और अधिक बढ़ावे देने के लिए यहां हॉलीवुड और बॉलीवुड समेत देश-दुनिया के प्रसिद्ध पार्क, स्मारकों और म्यूजियम के मिनिएचर विकसित किए जाएंगे। इसमें कई छोटी-छोटी टाउनशिप भी विकसित की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि न्यू आगरा का विकास आगरा के अधिसूचित क्षेत्र में किया जाएगा।
सर्वे कर बनाया बेस मैप
न्यू आगरा बसाने के लिए प्राधिकरण द्वारा अमेरिका की कंपनी ट्रेक्टवेल स्काई ग्रुप ने इंजाइम कंपनी के साथ आगरा के एत्मादपुर तहसील के 60 गांवों को शामिल किया और उनका सर्वे किया गया। इस दौरान कंपनी ने 7 हजार घर, 11 हजार गाड़ियां, ट्रक, कार, बस व रियल एस्टेट प्रॉपर्टी और तीन हजार करीब झुग्गी-झोपड़ी के सामाजिक वातावरण का अध्ययन किया। इस अध्ययन के साथ कंपनी ने एक बेस मैप भी तैयारी किया है। इसमें प्राप्त जानकारी को न्यू आगरा मास्टर प्लान 2041 में शामिल किया जाएगा और शासन को भेजा जाएगा।
ताजमहल की खूबसूरती पर नहीं होगा प्रभाव
न्यू आगरा अर्बन सेंटर के विकास के साथ ताज ट्रैपेजियम जोन के तहत ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र को प्रदूषण फ्री किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों का प्रभाव ताजमहल की खूबसूरती पर नहीं पड़ेगा। इसके लिए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited