Agra: आगरा में अपहरण कर जीजा और साले को रातभर चौकी में रखा, छोड़ने के लिए मांगी फिरौती

Agra Kidnapping Case: आगरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक बार फिर से खाकी दागदार हुई है। रेलवे सुरक्षा बल के दरोगा और सिपाहियों ने जीजा और साले का अपहरण किया और फिर उन्हें चौकी में रखा। कुछ नहीं मिला तो छोड़ने के लिए आरोपियों ने परिजनों से फिरौती मांगी। आरोपियों ने बदमाशों की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की गिरफ्त में अपहरण करने वाले पुलिसकर्मी

मुख्य बातें
  • आगरा में आरपीएफ का दरोगा और दो सिपाहियों ने जीजा-साले का किया अपहरण
  • पुलिस ने किया आरपीएफ दरोगा और दो सिपाहियों को गिरफ्तार
  • आरोपियों ने जीजा-साले को छोड़ने के लिए मांगी थी फिरौती

Agra Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बार फिर से खाकी ने शर्मसार कर दिया है। आगरा में रेलवे सुरक्षा बल के दरोगा और सिपाहियों ने कारोबारी जीजा और साले का अपहरण किया। इसके बाद उन्हें राजामंडी स्थित आरपीएफ की चौकी में रखा। रिश्ते में जीजा और साले इकरार और काजिम के अपहरण की घटना के दो घंटे बाद परिजनों से व्हाट्सएप कॉल कर 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने दोनों के साथ अनहोनी की भी धमकी दी। मंगलवार को परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीन घंटे में अपहृत युवकों को छुड़ा लिया। साथ ही दरोगा सुरेश, सिपाहियों पारुल और नीरज सिंह को रंगेहाथ रुपये लेते हुए पकड़ लिया।

संबंधित खबरें

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी क्षेत्र सत्यजीत गुप्ता के अनुसार, अभयपुरा के रहने वाले साजिम ने मंगलवार को मलपुरा पुलिस को सूचना दी कि, सोमवार रात एक बजे पांच लोग गाड़ी से उनके घर पहुंचे। उनमें से चार ने वर्दी पहन रखी थी। सभी ने घर में तोड़फोड़ की और फिर भाई काजिम और रिश्ते के जीजा इकरार को उठाकर गाड़ी में ले गए।

संबंधित खबरें

व्हाट्सएप कॉल करके मांगे चार लाख रुपयेआरोपियों ने एक घंटे के बाद काजिम के मोबाइल से फोन किया और धमकी दी कि, अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा। रात तीन बजे व्हाट्सएप कॉल के जरिए चार लाख रुपये मांगे गए। साथ ही रकम नहीं देने पर अनहोनी की बात भी कही। पीड़ित परिवार डर के कारण पुलिस के पास नहीं गया। लेकिन रुपये का इंतजाम नहीं हुआ तो मंगलवार दोपहर को थाना मलपुरा पर सूचना दी। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पीड़ितों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन में एसीपी अछनेरा, थाना पुलिस और एसओजी टीम को लगा दिया। पुलिस ने परिजनों से फोन कराया और आरोपियों को फिरौती की रकम लेने के लिए बुलाया। इस पर आरोपियों ने पहले शहीद नगर में आने की बात कही, लेकिन फिर होटल पर बुलाया गया। अंत में मुगल पुलिया पर आने के लिए बोला। पुलिस के प्लान के अनुसार, साजिम रुपयों से भरा बैग लेकर आया। पुलिस ने आरोपियों को रुपयों से भरा बैग लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने जीजा-साले को सकुशल छुड़ा लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed