Ahmedabad Hit And Runs: 2 कारों ने 3 लोगों को बनाया फुटबाल, हिट एंड रन के Video देख सहम जाएंगे आप

Ahmedabad Hit and Runs: अहमदाबाद में दो दिन में दो हिट एंड रन की घटनाएं हुईं, जिसका खुलासा सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद हुआ है। दोनों वीडियो काफी खतरनाक प्रतीत हो रहे हैं।

अहमदाबाद हिट एंड रन

Ahmedabad Hit and Runs: अहमदाबाद शहर से अधिकतर खतरनाक ड्राइविंग के नजारे सामने आते हैं। नाबालिगों के हाथ में कार की स्टीयरिंग लोगों की जान पर बन रही है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी तरह का एक वीडियो अहमदाबाद शहर के बोपल से सामने आया है, जहां 14 सितंबर की रात एक नाबालिग (हिट एंड रन) तेज रफ्तार कार से एक शख्स को उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि एक सिक्योरिटी गार्ड जो नाइट ड्यूटी पर था और वह रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान हाईस्पीड कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी में दिखा खौफनाक मंजर

वहीं, दूसरी तस्वीर 15 सितंबर की है जो अहमदाबाद के साइंस सिटी रोड की बतायी जा रही है। सामने आए सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ पैदल सड़क के किनारे चल रहे हैं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने महिला और उसके बच्चे को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसकी बच्ची हवा में उछल गई। इस हादसे में महिला और उसकी बच्ची बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का ट्रीटमेंट कराया जा रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपी ड्राइवर घटना को अंजाम देकर चालक फरार गया। अहमदाबाद ए-डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि, पहली घटना जो बोपल की है, जिसमे नाबालिग के पिता पर भी कानूनी कार्रवाई करने की बात पुलिस कर रही है तो दूसरी घटना में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की तलाश जारी है।

End Of Feed