दिल्ली की तरह अहमदाबाद के स्कूलों को भी मिला Bomb Threat, 7 स्कूल में आए धमकी भरे मेल

दिल्ली की तरह ही अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अहमदाबाद के 6 से 7 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। इन खतरे वाले स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

crimee

अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम की धमकी

Ahmedabad School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर की तरह की अहमदाबाद में भी स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अहमदाबाद के अभी तक 6 से 7 स्कूलों को धमकी भरे मेल आए हैं। यहां के स्कूलों को भी दिल्ली जैसे ही एक के बाद एक ई-मेल आ रहे हैं। जिनके बारे में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इन खतरे वाले स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। इन स्कूलों में स्टूडेंट्स की छुट्टियां चल रही हैं, जिसके चलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता की बात नहीं है। लेकिन कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग है, जिसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को जिस डोमेन से मेल आया है वह देश के बाहर का है।

अहमदाबाद के इन स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल

  • केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी चांदखेड़ा जोन-2
  • एशिया इंग्लिश स्कूल वस्त्रपुर जोन-1
  • अमृता विद्यालय घाटलोदिया जोन-1
  • कालोरेक्स स्कूल घाटलोदिया जोन-1
  • सैटेलाइट आनंद निकेतन
  • चांदखेड़ा केन्द्रीय विद्यालय सेना छावनी
  • अमृता घाटलोडिया और ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय
  • बोपल डीपीएस स्कूल

दिल्ली के 200 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी

अहमदाबाद से पहले दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर में 1 मई को 200 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था। जिसके बाद स्कूलों की कक्षाओं को रद्द करना पड़ा था और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए कहा गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। जिसमें बताया गया था कि राजधानी में स्कूलों को मिले बम वाले मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना था। साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited