Jaisalmer News: जैसलमेर में वायु सेना का विमान हुआ क्रैश, जानमाल का नुकसान नहीं
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के पास वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। विमान क्रैश के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। वायु सेना के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल को सील कर दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान हुआ क्रैश
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर वायु सेना का टोही विमान क्रैश हो गया है। विमान क्रैश का ये हादसा रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और विमान के मलबे में लगी आग पर काबू पाया गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस विमान का कार्य आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने का है। विमान पूरी तरह मानव रहित होता है।
टोही विमान हुआ क्रैश
जैसलमेर से 30 किमी की दूरी पर क्रैश हुआ टोही विमान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। वायु सेना के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।
धमाके आवाज से सहमे ग्रामीण
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में विमान जमी पर आकर गिरा, जिसके बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ। सुबह हुए विमान क्रैश के धमाके से स्थानीय लोग सहम गए। धमाके के बाद विमान से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी। टोही विमान क्रैश होने की सूचना प्राप्त कर मौके पर वायु सेना के अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर वायुसेना के विमान का मलबा बिखरा हुआ है। बता दें कि जैसलमेर में आज हुआ विमान हादसा पहला नहीं है। इससे पहले भी कई विमान हादसे हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

हिमाचल के Mandi में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

जमीन से ऊपर गाड़ियां भरेंगी रफ्तार, खुलने वाला है 11 KM लंबा एलिवेटेड रोड; सीधे पहुंचेंगे पटना से गया

MP: अनजाने में IAF के विमान से गिरी भारी वस्तु; मकान में 8-10 फुट गहरा हो गया गड्ढा; जांच के आदेश

122 साल का हुआ UP का ये रेलवे स्टेशन, 1929 में आए थे महात्मा गांधी; जानें क्या है नाम?

आतंकियों से बंदूक छीनने वाले आदिल के परिजनों की मदद के लिए आगे आए एकनाथ शिंदे; 5 लाख रुपये का सौंपा चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited