AIR Pollution in Bihar: बिहार के शहर बने गैस चैंबर, इस जिले की हवा सबसे खतरनाक
बिहार के पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मोतिहारी, भागलपुर, राजगीर और आरा में वायु प्रदूषण का स्तर हाई है। एक्यूआई 300 से पार चला गया है।
बिहार के शहर बने गैस चैंबर
पटना: बिहार के कई शहरों में वायु गुणवत्ता (AQI) बहुत खराब स्थिति में दर्ज किया गया है। लिहाजा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुलेटिन (11 नवंबर शाम चार बजे) के अनुसार देश के 243 शहरों में बिहार में 382 एक्यूआई के साथ बेगुसराय शीर्ष पर रहा। इसके बाद सारण में एक्यूआई 376 और पटना में 375 रहा।
बिहार के अन्य जिले जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा। उनमें हाजीपुर (356), पूर्णिया (350), कटिहार (350), मोतिहारी (341) भागलपुर (340), राजगीर (329) और आरा (323) शामिल हैं। एक्यूआई 300 से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ मानी जाती है।
सख्ती से लागू करें कानूनसीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता लंबे समय तक ‘बहुत खराब’ रहने पर सांस संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। राज्य में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर टिप्पणी करते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, कि यह सच है कि राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। यह जलवायु परिस्थितियों के कारण भी है। चूंकि, राज्य के एक बड़े हिस्से में पिछले दो-तीन दिन में बारिश नहीं हुई है। इसके बावजूद, हमने संबंधित जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में अधिक वायु प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है। हाल ही में हुई एक बैठक में मुख्य सचिव ने सभी संबंधित पक्षों को अधिक वायु प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान के लिए विशेष दस्तों के गठन का निर्देश दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
रंग ला रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, रोजगार के अवसर पैदा कर रही महिलाएं
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited