Air Pollution Delhi NCR: दिल्ली का दम उखाड़ रही जहरीली हवा, NCR में कहीं भी सांस लेने लायक नहीं

Air Pollution Delhi NCR- दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के धुंध की मोटी परत दिखाई दे रही है। राजधानी और उसके आसपास के जिलों का भी हाल बेहाल है। गुरुवार सुबह राजधानी में AQI 504 दर्ज किया गया है।

दिल्ली का दम उखाड़ रही जहरीली हवा

दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले हवा इतनी जहरीली हो गई है, कि राजधानी का कोई भी एरिया सांस लेने लायक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 504 के पार पहुंच गया। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया है। डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद कानपुर आईआईटी यहां कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण से निजात दिलाने का प्रयास करेगी।

बुधवार का हाल

बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा। ज्यादातर हिस्सों का एक्यूआइ 400 से ऊपर दर्ज किया गया। अगले दो-तीन दिनों के दौरान भी इसमें कोई खास सुधार होने के आसार नहीं हैं। वहीं आज आनंद विहार में एक्यूआई 504 और जहांगीरपुरी में 437 रहा, जबकि नोएडा में 415 और फरीदाबाद में 324 रहा। आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 441 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद वायु प्रदूषण में सुधार हो सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, हवा की गति में हुई थोड़ी बढ़ोतरी और दिशा में बदलाव के चलते मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी आई थी, लेकिन बुधवार को फिर से इसमें इजाफा हो गया। आपको बता दें कि बुधवार को नोएडा में 382, गुरुग्राम में 368, फरीदाबाद में 390 और गाजियाबाद में 379 दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में लगातार हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed