एयरहोस्टेस भूल जाएं, बस में मिलेगी हवाई जहाज जैसी सीटें; बस होस्टेस करेंगी आपकी सेवा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में जल्द ही ऐसी बसें चलेंगी, जिसमें फ्लाइट की तरह सीटें उपलब्ध होंगी और उसमें बस होस्टेस भी होंगी। इसके अलावा बस में एसी, लैपटॉप स्टैंड, फूड की सुविधा समेत कई चीजें मिलेंगी।

bus

सांकेतिक फोटो।

मुख्य बातें
  • बस में हवाई जहाज जैसी सीटें।
  • बस में फूड भी होगा उपलब्ध।
  • नागपुर में इस प्रोजेक्ट पर काम।

देश में जल्द बस में सफर करने का अनुभव बदलने वाला है, क्योंकि अब फ्लाइट की तरह बस में सुविधा मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा हैं कि नागपुर में एक पायलट परियोजना पर काम चल रहा है, जिसके तहत बसों में हवाई जहाज जैसी सीटें और 'बस होस्टेस' की सुविधा मिलेगी।

132 सीटों वाली बस

बता दें कि इस बस में 132 सीटें होंगी और यह बस डीजल से नहीं, बल्कि गैर-प्रदूषणकारी ऊर्जा स्रोतों पर चलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह बस डीजल बसों की तुलना में ज्यादा प्रभावी साबित होगी। इसके साथ ही यह अन्य बसों की तुलना में काफी सस्ती भी होगी।

टाटा के साथ बातचीत शुरू

इस प्रोजेक्ट को लेकर टाटा के साथ बातचीत चल रही है। बताया गया है कि ये बस रिंग रोड पर सफर करेगी और एक बार में 49 किलोमीटर की यात्रा करेगी। साथ ही हर 40 किमी के बाद रुकेगी और अगली यात्रा के लिए रिचार्ज हो जाएगी। फिलहाल अनुमानित लागत 35 से 40 रुपये प्रति किमी है।

कई सुविधाओं से लैस

यह बस काफी आलीशान होगी। इसमें एयर कंडीशनिंग और एयर होस्टेस जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध होंगी। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने इस बस में फ्लाइट की तरह सीटें, एसी की सुविधा, सीटों के सामने लैपटॉप रखने की जगह रखने का सुझाव दिया है। इसके अलावा बस में होस्टेस भी होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited