Airport Road In Jaisalmer: 16.45 करोड़ से बन रही फोरलेन सड़क, 60 फीट तक किया जाएगा चौड़ा, यहां देखें पूरी जानकारी
Four Lane Airport Road: जैसलमेर से एयरपोर्ट जाने वाली सिंगल रोड को चौड़ी करके फोरलेन रोड बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो इस सड़क को बनाने में करीब 16.45 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इस रोड को 60 फीट चौड़ी करने के साथ 6 किमी लंबी बनाई जाएगी।
Airport Road In Jaisalmer: 16.45 करोड़ से बन रही फोरलेन सड़क, 60 फीट तक किया जाएगा चौड़ा, यहां देखें पूरी जानकारी (सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)
Four Lane Airport Road In Jaisalmer: राजस्थान में जैसलमेर से एयरपोर्ट जाने वाली सिंगल रोड को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क को फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। हालांकि, बताया जा रहा है कि सिंगल रोड होने की वजह से यहां दुर्घटना होती थी। वहीं, सड़क का निर्माण होने से दुर्घटना में कमी देखने को मिलेगी। बता दें सड़क के निर्माण में करीब 16.45 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे 60 फीट चौड़ी की जाएगी और 6 किमी लंबी बनाई जाएगी। हालांकि, सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और जनवरी 2024 तक पूरी होने की संभावना है। संबंधित खबरें
6 किमी तक की जाएगी लंबी
दरअसल, सड़क को बानने के लिए सीएम अशोक गहलोत की ओर से सड़क को चौड़ी करने के लिए बजट की घोषणा की गई थी, जिसका जिम्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से लिया गया था, जिसके बाद पीडबल्यूडी की ओर से टेंडर करके ठेकेदार को काम करने का आदेश जारी किया गया। हालांकि, इसका काम अगस्त के महीने में शुरू हो गया था। वहीं, इस सड़क को 60 फीट बढ़ाए जाने के साथ 6 किमी लंबी भी की जाएगी। संबंधित खबरें
जनवरी 2024 तक हो सकती है पूरी
बता दें जैसलमेर से म्याजलार तक भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़क डीएनपी की एनओसी नहीं मिलने के कारण अटकी हुई है, जबकि यूनियन चौराहा से एयरपोर्ट चौराहा तक जाने वाली सड़क निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चालू है। इसे फोर लेन बनाकर चौड़ी की जाएगी। वहीं, जनवरी 2024 तक पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। संबंधित खबरें
सड़क दुर्घटना में होगी कमी
बताया जा रहा है कि सिंगल लेन होने की वजह से इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती थी। वहीं, इस सड़क के चौड़ी होने से दुर्घटना में भी कमी आएगी। सड़क को चौड़ी करने के अलावा इसके बीच में डिवाइडर भी बनाने की योजना है। हालांकि, इस सड़क के निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited