Aligarh Airport Inauguration: 10 मार्च को होगा अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें क्या होगा फ्लाइट का समय और किराया

अलीगढ़ एयरपोर्ट का 10 मार्च को वर्चुअली उद्घाटन होने वाला है। इस दिन यूपी के चार अन्य एयरपोर्ट का भी उद्घाटन होगा। अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए पहले दिन की फ्लाइट 11 मार्च से लखनऊ से शुरू होगी।

Aligarh Airport

अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन

Aligarh Airport Inauguration: अलीगढ़ के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। 10 मार्च को अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है। इस दिन यूपी को अलीगढ़ समेत 5 नए एयरपोर्ट मिलने वाले हैं। इनमें अलीगढ़ के अलावा आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट के एयरपोर्ट शामिल हैं। इन सभी हवाई अड्डों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। वे 10 मार्च को सुबह 11 बजे वर्चुअली अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम आजमगढ़ में होने वाला है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए पहले दिन की फ्लाइट 11 मार्च को उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट लखनऊ से अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

यात्रियों का होगा फूलों से स्वागत

अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहले चरण में 19 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में 90 सीटर विमानों की उड़ान सेवा यहां से अन्य शहरों के लिए शुरू की जाएगी। 10 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। मुरादाबाद में यात्रियों का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ होगा। इसके बाद अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट जाएगी। फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत 7 मार्च को हो गई है। एयरपोर्ट परिसर में टिकट काउंटर भी खुल चुका है। हालांकि पहले दिन की अधिकतर फ्लाइट बुकिंग ऑनलाइन करने की ही तैयारी है।

लखनऊ से अलीगढ़ फ्लाइट का समय

  • लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट का समय- 12:55 बजे
  • धनीपुर एयरपोर्ट पहुंचने का समय- 2:25 बजे
  • धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का समय - 3:25 बजे

अलीगढ़ से लखनऊ फ्लाइट का किराया

शुरुआत में अलीगढ़ से लखनऊ के लिए फ्लाइट सुविधा हर दिन रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस फ्लाइट का किराया भी 1500 से छह हजार रुपये तक रहने की संभावना है।

उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले लोग

अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन पहले 2 मार्च को होने वाला था। लेकिन पीएम मोदी के व्यस्त कार्यक्रम के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब 10 मार्च को उद्घाटन का कार्यक्रम होगा। जिसे एयरपोर्ट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के सांसद,विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है। अलीगढ़ में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को अन्य चार एयरपोर्ट पर वर्चुअली प्रसारित किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर होने वाला मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट परिसर के पार्क में आयोजित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited